मूल अधिकार (Fundamental Rights ) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner

मूल अधिकार (Fundamental Rights ) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | मूल अधिकार (Fundamental Rights )

भारतीय संविधान के किस भाग के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?
⇒ भाग-3 (अनु. 12 से 35 )
संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति किसे प्रदान की गई है ?
 सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 का मुख्य उद्देश्य किसके सन्दर्भ में संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित करना है?
 मौलिक अधिकारों के
भारतीय संविधान में समानता के अधिकार का विस्तार किन अनुच्छेदों में है? 
 अनुच्छेद-1 -14 से 18 तक
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद विधि के समक्ष समता के अधिकार (Right to Equality) से सम्बंधित है? 
⇒ अनुच्छेद-14 
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त समाजवाद शब्द को किस अनुच्छेदों के साथ समग्रता में रख कर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है?
 अनुच्छेद 14 तथा 16
भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन सा एक लोक नियोजन के विषय में भारत के सभी नागरिकों को अवसर की समानता की गारण्टी प्रदान करता है?
 अनुच्छेद 16 ( 1 ) और 16 (2)
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) जातियों के वर्गीकरण हेतु किसकी अध्यक्षता में आयोग का गठन किया गया है?
 जस्टिस रोहिणी
संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अस्पृश्यता (Untouchability) का उन्मूलन किया गया है? 
 अनुच्छेद 17
अनुच्छेद-18 का सम्बंध किससे है?
 उपाधियों के अन्त से
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of Speech and Expression) के मूल अधिकार का प्रावधान किया गया है ?
 अनुच्छेद 19 में 
भारत के संविधान में प्रेस की स्वतंत्रता (Freedom of Press) का प्रत्यक्ष प्रावधान नहीं है, परन्तु यह स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में अंतर्निहित है 
 अनुच्छेद 19 (A) में
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत यह प्रावधान किया गया है कि, किसी अपराध के अभियुक्त को स्वयं अपने विरुद्ध गवाह बनने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता?
⇒ अनुच्छेद-20 (C) में
संविधान का कौन सा अनुच्छेद दोषसिद्धि के संबंध में अभियुक्तों को दोहरे दंड एवं स्व-अभिशासन से संरक्षण प्रदान करता है?
 अनुच्छेद-20
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद व्यक्ति की विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है ?
 अनुच्छेद 21
मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत कौन सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण के विरुद्ध प्रावधान से सम्बंधित है?
 अनुच्छेद 24
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अंतर्गत कौन से अधिकार प्रवर्तित किए जा सकते हैं?
 मौलिक अधिकार
मौलिक अधिकारों का संरक्षक (Custodian) कौन है?
 न्यायपालिका (Judiciary)
डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने मौलिक अधिकारों में से किसे संविधान का हृदय एवं आत्मा कहा है ?
 संवैधानिक उपचारों का अधिकार (Right to Constitutional Remedies) (अनुच्छेद 32 )
व्यक्तिगत स्वतंत्रता (Personal Freedom) के अधिकार के लिए कौन सी याचिका (Writ) दायर की जा सकती है?
 बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus)
संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार किस वाद में निर्णय के आधार पर प्राप्त हुआ?
 केशवानंद भारती बनाम केरल वाद (1973 ई.)
संपत्ति के मौलिक अधिकार को किस संविधान संशोधन के द्वारा मौलिक अधिकारों की श्रेणी से हटा कर केवल वैधानिक अधिकार बनाया गया ?
 44वें संशोधन, 1978 द्वारा
वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अंतर्गत संपत्ति का अधिकार (Right to Property) किस प्रकार की अधिकार है ? 
 वैधानिक अधिकार
आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (Economically Weaker Section -EWS) को आरक्षण प्रदान करने के लिए संविधान में कौन से अनुच्छेद जोड़े गए हैं?
 अनुच्छेद 15 ( 6 ) तथा 16 (6)
6 - 14 वर्ष की आयु के बच्चों को प्रदत्त शिक्षा का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है ? 
⇒ मूल अधिकार
कौन सा मूल अधिकार राष्ट्रीय आपातकाल [National Emergency(अनुच्छेद 352 )] में भी समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता है ?
⇒ व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन का अधिकार
बंधुआ मजदूर (उन्मूलन), अधिनियम [Bonded Labour (Abolition), Act] संसद द्वारा किस वर्ष पारित किया गया था?
 वर्ष 1976 में
मूल अधिकारअनुच्छेद
सम्मानता का अधिकारअनु. 14-18
स्वतंत्रता का अधिकारअनु. 19-22
शोषण के विरुद्ध अधिकारअनु. 23-24
धार्म की स्वतंत्रता का अधिकारअनु. 25-28
सांस्कृति और शिक्षा साम्बांधी अधिकारअनु. 29-30
संवैधानिक उपाचारों बना अधिकारअनु. 32
अनुच्छेद-26 के अंतर्गत सभी धर्मावलम्बियों को धार्मिक संस्था की स्थापना व धार्मिक कार्यों के प्रबंधन का अधिकार प्राप्त है।
Previous Post Next Post