विविध (Miscellaneous) | विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science & Technology) | NCERT One Liner

विविध (Miscellaneous) | विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science & Technology) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science & Technology) | विविध (Miscellaneous)

भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं? 
 एस. सोमनाथ
इसरो द्वारा निर्मित सबसे बड़ा एवं सबसे वजनी संचार उपग्रह कौन सा है?
 जीसैट-11
नासा ने किस ग्रह के अध्ययन के लिए इनसाइट मिशन का प्रक्षेपण किया था ?
 मंगल ग्रह
भारत के पहले प्रस्तावित मानव युक्त अंतरिक्ष मिशन का नाम क्या होगा?
⇒ गगनयान
चन्द्रयान-3 कब प्रक्षेपित किया गया था ? 
 14 जुलाई, 2023
पृथ्वी और सूर्य का गुरूत्व संतुलन बिन्दु (Gravity Balance Point) क्या है ?
 लांगरेंज प्वाइन्ट
जाली दस्तावेंजों का पता किन किरणों के माध्यम से लगाया जाता है ?
⇒ पराबैंगनी किरणों के द्वारा ।
सिम (SIM) का पूरा स्वरूप क्या है?
⇒ सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल (Subscriber Identity Module)
इसरो द्वारा अंतरिक्ष में प्रयोग होने वाली लीथियम-ऑयन बैटरियों के लिये किस कम्पनी के साथ करार किया गया है ?
 भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
भू-तुल्यकालिक (Geo-synchronous) कक्षा में संचार उपग्रह स्थापित करने की सम्भावना सबसे पहले किसने व्यक्त की थी?
 आर्थर सी क्लार्क
क्रायोजेनिक ताप से आशय किस ताप से है ?
 150°C से कम ताप
किस वायरलेस तकनीक के अन्तर्गत दो उपकरणों को एक छोटी रेंज में लाकर (4 सेंटीमीटर) रेडियो संचार स्थापित किया जाता है ? 
 निकट क्षेत्र संचार (NFC)
एशिया का सबसे बड़ा और भारत का पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप कहाँ स्थापित किया गया ?
 नैनीताल (उत्तराखंड)
सेमीकंडक्टर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए भारत की पहली डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट की स्थापना कहाँ की जा रही है?
 हैदराबाद
भू-स्थैतिक कक्षा (Geostationary Orbit) पृथ्वी से लगभग कितनी ऊँचाई पर स्थित है
 36,000 किमी.
कौन सा भारतीय उपग्रह एक ही समय में अल्ट्रावॉयलेट, ऑप्टिकल, लो एंड हाई एनर्जी एक्स रे वेवबैंड पर ब्रह्मांड की निगरानी करने में सक्षम है?
 एस्ट्रोसैट ( ASTROSAT)
सूर्य का अध्ययन करने के लिए किस देश ने पहला अंतरिक्ष आधारित सोलर टेलीस्कोप लॉन्च किया ?
⇒ चीन (कुआफू - 1 )
Previous Post Next Post