मुगलकालीन स्थापत्य, संगीत, चित्रकला एवं साहित्य | मध्यकालीन भारत का इतिहास | NCERT One Liner

मुगलकालीन स्थापत्य, संगीत, चित्रकला एवं साहित्य | मध्यकालीन भारत का इतिहास | NCERT One Liner


NCERT One Liner | मध्यकालीन भारत का इतिहास | मुगलकालीन स्थापत्य, संगीत, चित्रकला एवं साहित्य

अनवर - ए - सुहैली नामक ग्रंथ किस भारतीय ग्रंथ का अनुवाद है?
⇒ पंचतंत्र
मुगलकाल में प्रचलित राज भाषा कौन सी थी?
⇒ फारसी
औरंगजेब कौन सा वाद्ययंत्र बजाने में कुशल था?
⇒ वीणा
उत्तरी भारत में किसको आधुनिक संगीत का अग्रदूत कहा जाता है?
⇒ मुहम्मद रिजा खाँ
दास्तान-ए-अमीर हम्जा का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया ?
⇒ अब्दुस्समद
मुगल चित्रकला की सबसे महत्वपूर्ण कृति कौन सी है ?
⇒ हम्जानामा
नस्तलिक क्या है ?
⇒ एक प्रकार की फारसी लिपि थी, जो मध्यकालीन भारत में प्रयोग की जाती थी।
मुगल शैली चित्रकला का प्रारम्भ किस शासक के समय हुआ था?
⇒ हुमायूँ
मुगलकाल में जिस मदरसे ने मुस्लिम न्यायशास्त्र की पढ़ाई में विशिष्टता प्राप्त की वह कहाँ स्थित था?
⇒ लखनऊ में
मुगल काल का एकमात्र गुम्बदविहीन मकबरा कौन सा है ?
⇒ अकबर का मकबरा
शाहजहाँ के शासनकाल में मस्जिद निर्माण कला अपनी पराकाष्ठा पर पहुँच गयी थी। इसके दो उत्कृष्ट उदाहरणों में से पहली, आगरा के किले की मोती मस्जिद, जो ताजमहल की तरह संगमरमर की बनी हुई है। दूसरी, लाल बलुआ पत्थर से बनी दिल्ली की जामा मस्जिद है, जिसमें एक विशालकाय दरवाजा, ऊँची पतली मीनारें और अनेक गुंबद इस मस्जिद की मुख्य विशेषताएँ हैं।

मुगलकालीन साहित्य

पुस्तक / अनुवादभाषालेखक का नाम
रामायणफारसीबदायूँनी
भगवद् गीताफारसीराजा टोडरमल
योग वशिष्ठफारसीदारा शिकोह
अथर्ववेदफारसीसरहिन्दी
पंचतन्त्रफारसीमौलाना शाह मुहम्मद शाहाबादी
लीलावतीफारसीफैजी
कालिया दमनफारसीअबुल फजल
बावन उपनिषद्फारसीदारा शिकोह
अकबरनामाफारसीअबुल फजल
बाबरनामाफारसीअब्दुल रहीम खान-ए-खाना
हुमायूँनामाफारसीगुलबदन बेगम
तुजुके बाबरी (बाबरनामा)तुर्कीबाबर
तुजुके जहाँगीरीफारसीजहाँगीर, मौतमद खाँ, मुहम्मद हादी
मुन्तखब-उल-तवारीखफारसीअब्दुल कादिर बदायूँनी
इकबालनामा-ए-जहाँगीरीफारसीमौतमिद खाँ बख्शी
मआसिरे- जहाँगीरीफारसीख्वाजा कामगार
तबकाते- अकबरीफारसीनिजामुद्दीन अहमद
शाहजहाँनामाफारसीइनायत खाँ
नुस्खा - ए - दिलकुशाफारसीखफी खाँ
आलमगीरनामाफारसीमिर्जा मुहम्मद कासिम
मआसिर-ए-आलमगीरीफारसीसाकी मुश्तैद खाँ
फतवा-ए-आलमगीरीफारसीशेख निजामुद्दीन अहमद
पादशाहनामाफारसीमोहम्मद अमीन

जहाँगीर के शासनकाल के अंतिम वर्षों में केवल संगमरमर की इमारतें बनवाने और दीवारों को अर्द्ध मूल्यवान पत्थरों से बनी फूल-पत्तियों की आकृतियों से सजाने का चलन आरम्भ हुआ। सजावट की इस पद्धति को पित्रादुरा कहते हैं।

जहाँगीर के शासनकाल में प्रसिद्ध चित्रकार मंसूर को किस उपाधि से सम्मानित किया गया था?
 नादिर-उल- उम्र

हुमायूँ का मकबरा महत्वपूर्ण तथ्य

  • मकबरे का निर्माण 1565 ई. में हुमायूँ की पत्नी हमीदाबानो बेगम ने प्रारम्भ करवाया।
  • दोहरे गुम्बद वाला यह भारत का पहला मकबरा है।
  • चारबाग पद्धति का प्रयोग पहली बार हुमायूँ के मकबरे में हुआ, जबकि भारत में पहला बाग युक्त मकबरा सिकंदर लोदी का मकबरा था।
  • इस मकबरे को ताजमहल का पूर्वगामी माना जाता है।
  • हुमायूँ के मकबरे में दफनाये गये मुगल घराने के लोगों में हाजीबेगम, हमीदाबानो बेगम हुमायूँ की छोटी बेगम, दारा शिकोह जहाँदारशाह, फर्रुखसियर, रफीउदरजात और आलमगीर द्वितीय प्रमुख हैं।
  • दिल्ली के अंतिम मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर और उसके तीन शहजादों को अंग्रेज लेफ्टीनेंट हडसन ने 1857 ई. में हुमायूँ के मकबरे से गिरफ्तार किया था ।
प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा कहाँ पर स्थित है ?
 ग्वालियर में
रामचन्द्रिका एवं रसिकप्रिया की रचना किसने की थी ?
 केशव दास ने
मुगल चित्रकारी किसके शासनकाल में अपनी पराकाष्ठा पर पहुँची?
⇒ जहाँगीर के शासन में
मुगल चित्रकला शैली में किन शैलियों का सम्मिश्रण है?
 भारतीय, ईरानी एवं फारसी शैलियों का
पित्रादुरा तकनीक का प्रयोग किसके मकबरे में हुआ है, जो ई. रानी शैली में निर्मित है?
 एतमादुद्दौला 
संस्कृत में अल्लोयनिषद् नामक एक छोटे उपनिषद् की रचना किसने करवायी थी? 
 अकबर ने
जहांगीर के समय में वह कौन-सा चित्रकार था, जिसने फारस के शासक का चित्र लिया था ?
⇒ बिसनदास
Previous Post Next Post