पोषण (Nutrition) | जीव विज्ञान (Biology) | NCERT One Liner

पोषण (Nutrition) | जीव विज्ञान (Biology) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | पोषण (Nutrition)

मानव शरीर में किस पोषक तत्व की कमी के कारण शारीरिक वृद्धि धीमी होती है ?
 प्रोटीन
विटामिन ए का मुख्य स्रोत क्या है?
 गाजर
प्रोटीन एवं वसा दोनों की प्रचुरता किस खाद्य पदार्थ में होती है?
⇒ मूँगफली में
शरीर में ऊतकों (Tissues) का निर्माण किस पोषक तत्व से होता है ?
 प्रोटीन से
कौन सा एन्जाइम (Enzyme) प्रोटीनों के पाचन में सहायक है?
 ट्रिप्सिन (Trypsin)
किस विटामिन को हॉर्मोन माना जाता है?
 विटामिन D
सामान्य क्रियाशील महिला के लिए प्रोटीन की उपयुक्त दैनिक मात्रा कितनी होनी चाहिए?
 लगभग 45 ग्राम
लार (Saliva) किसके पाचन में सहयोग करता है?
⇒ स्टार्च
अलसी/तीसी (Linseed) किसका प्रचुर स्रोत है ?
 ओमेगा-3 वसीय अम्ल
मानव शरीर में पाचन की अधिकांश क्रिया किस अंग में सम्पन्न होती है?
⇒ छोटी आँत में
मांस की तुलना में, मछली को सुपाच्य और लाभदायक क्यों माना जाता है?
 बहु असंतृप्त वसा अम्ल की उपस्थिति के कारण
दूध किस बैक्टीरिया के कारण खराब हो जाता है ?
 लैक्टोबैसीलस (Lactobacillus)
पालक के पत्तों में किस पोषक तत्व की मात्रा सबसे अधिक होती है?
⇒ लौह (Iron) की
कौन सा एंजाइम दुग्ध प्रोटीन को पचाने में सहायक है?
 रेनिन
मानव शरीर में विटामिन-ए किस अंग में भण्डारित होता है -
 यकृत में
अधिकांश प्राणियों के जीवित पदार्थ का लगभग 80% पदार्थ क्या है ?
⇒ प्रोटीन 
सेब का हृदय रोगियों के लिए विशेष महत्व क्यों है ?
 पोटैशियम का स्रोत होने के कारण
प्रोटीन की अधिकतम मात्रा किसमें पाई जाती है?
 सोयाबीन में
एल्फा- किरैटिन (Alpha-Keratin) नामक प्रोटीन शरीर के किस अंग में पाया जाता है?
 त्वचा में
गेहूँ में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है?
 ग्लूटेन (Gluten)
दूध का श्वेत रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
 कैसीन (Casein) नामक प्रोटीन
किसमें विटामिन-सी की मात्रा सर्वाधिक होती है?
⇒ आँवला
विटामिन-डी का प्रमुख क्या स्रोत है?
 सूर्य की किरणें
किन विटामिनों का निर्माण हमारे शरीर में होता है ?
 विटामिन-D व B3
कौन सा विटामिन किसी स्वप्न को पर्याप्त अवधि तक याद रखने में सहायक होता है?
 विटामिन-B6
सब्जियों से मुख्यतः हमें प्राप्त होता है -
 विटामिन
एक ग्लास पानी पीने से कितनी कैलोरी मिलती है ?
 शून्य
बासमती चावल के दाने पकाने पर लंबे क्यों हो जाते हैं?
 एमाइलेज की उपस्थिति के कारण
दूध में कौन सा सैकेराइड उपस्थित होता है?
⇒ लैक्टोज
किस विटामिन की कमी से स्कर्वी रोग होता है
 विटामिन-C (एस्कॉर्बिक अम्ल)
हेपीटाइटिस मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
 यकृत
किसके संश्लेषण में विटामिन K की विशिष्ट भूमिका होती है? 
⇒ प्रोथ्रोम्बिन
पौधों व जन्तुओं में कार्बोहाइड्रेट का संचयन किस रूप में होता है ?
⇒ पौधों में स्टार्च के रूप में तथा जन्तुओं में ग्लाइकोजन के रूप में
विटामिन होते हैं?
 आवश्यक कार्बनिक यौगिक जिनका संश्लेषण शरीर में नहीं होता है।
कैसिमिर फंक (Casimir Funk) ने किस पोषक तत्व की खोज की थी ?
 विटामिन की
विटामिन ए से सम्पन्न खाद्य पदार्थ कौन से हैं?
⇒ कॉड यकृत तेल, शकरकैद, गाजर, पालक आदि
विटामिन B12 का रासायनिक नाम क्या है - 
 साइनोकोबालैमीन
खट्टे फलों ( Citrus Fruits) में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
 विटामिन-C
घाव के भरने में कौन सा विटामिन सहायक है?
⇒ विटामिन-C
किलोसिस नामक रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?
 विटामिन B2
थायमीन (Thiamine) किसका रासायनिक रूप है
 विटामिन B1
जल में कौन-सा विटामिन घुलनशील होता है ?
 विटामिन-B एवं C
पेलाग्रा ओर स्कर्वी नामक रोग क्रमश: किन विटामिनों की कमी के कारण होते हैं ?
 विटामिन B3 और विटामिन C
विटामिन डी का रासायनिक नाम क्या है ?
 केल्सिफेरॉल (Calciferol)
विटामिन डी की कमी से कौन रोग सा होता है ? 
 रिकेट्स
किस विटामिन की कमी से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली तथा जनन क्षमता कम हो जाती है?
 ऐस्कॉर्बिक अम्ल
संक्रमणरोधी विटामिन किसे कहते हैं?
⇒ विटामिन-A
किस विटामिन में कोबाल्ट (Cobalt) पाया जाता है ?
 विटामिन B12
अनाज के छिलके में मुख्यतः कौन सा विटामिन पाया जाता है?
 थाइमीन ( B1 )
कौन सा तत्व किडनी में पथरी को बनने से रोकता है?
 मैग्नीशियम
कौन सा फल स्कर्वी रोग के उपचार में उपयोगी है?
⇒ आँवला
कौन सा विटामिन शरीर को रोगों से प्रतिरक्षा प्रदान करता है ?
 विटामिन - A
एक सन्तुलित आहार में विभिन्न पोषक तत्वों किस अनुपात में होने चाहिए?
⇒ 1/2 प्रोटीन, 1/4 वसा एवं 3/5 कार्बोहाइड्रेट
किस पोषक तत्व से प्रति ग्राम सर्वाधिक ऊर्जा प्राप्त होती है?
⇒ वसा
किसकी कमी से क्रिटिनिज्म ( मंद बुद्धि एवं बौना) रोग हो जाता है?
 आयोडीन
Previous Post Next Post