तत्वों का आवर्त वर्गीकरण | Periodic Classification of Elements | NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 10TH | SCIENCE (विज्ञान)

NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 10TH | SCIENCE (विज्ञान) | Periodic Classification of Elements तत्वों का आवर्त वर्गीकरण
1. किस तत्व तक अष्टक का नियम लागू हो पाया
(a) ऑक्सीजन
(b) कैल्सियम
(c) कोबाल्ट
(d) पोटैशियम
उत्तर - (b)
2. मेंडलीव आवर्त नियम के अनुसार, तत्व आवर्त सारणी में किस क्रम में व्यवस्थित थे
(a) परमाणु क्रमांक के बढ़ते क्रम में
(b) परमाणु क्रमांक के घटते क्रम में
(c) परमाणु भार के बढ़ते क्रम में
(d) परमाणु भार के घटते क्रम में
उत्तर - (c)
3. मेंडेलीफ आवर्त सरणी में उन तत्वों के लिए रिक्त स्थान छोड़ दिए गए थे जिनकी खोज बाद में हुई। निम्नलिखित में से किस तत्व को आवर्त सारणी में बाद में स्थान मिला ?
(a) जर्मेनियम
(b) क्लोरीन
(c) ऑक्सीजन
(d) मिलिकन
उत्तर - (a)
4. आधुनिक आवर्त सारणी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनन-सा / कौन-से कथन गलत है/हैं?
(i) आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को उनके घटते हुए परमाणु क्रमांक के आधार पर व्यवस्थित किया है
(ii) आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को उनके बढ़ते हुए परमाणु भारों के आधार पर व्यवस्थित किया है
(iii) आवर्त सारणी में समस्थानिकों को संलग्न समूहों में रखा गया है।
(iv) आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को उनके परमाणु क्रमांक के बढ़ते हुए क्रम में व्यवस्थित किया है।
(a) केवल (i)
(b) (i), (ii) तथा (iii)
(c) (i), (ii) तथा (iv)
(d) केवल (iv)
उत्तर - (b)
5. आधुनिक आवर्त सारणी के संदर्भ में कौन-सा कथन सत्य हैं?
(a) इसमें 18 क्षैतिज पंक्तियाँ हैं जिन्हें आवर्त कहते हैं
(b) इनमें 7 ऊर्ध्वाधर कॉलम हैं जिन्हें आ कहते हैं
(c) इसमे 18 ऊर्ध्वाधर कॉलम हैं जिन्हें समूह कहते हैं
(d) इसमें 7 क्षैतिज पंक्तियाँ हैं जिन्हें समूह कहते हैं
उत्तर - (c)
6. दिए गए तत्वों A, B, C, D तथा E (परमाणु क्रमांक क्रमशः 2, 3, 7, 10 तथा 30 ) में से समान आवर्त से संबंधित तत्व हैं?
(a) A, B, C
(b) B, C, D
(c) A, D, E
(d) B, D, E
उत्तर - (b)
7. तत्व A, B, C, D तथा E के परमाणु क्रमांक क्रमश: 9, 11, 17, 12 तथा 13 हैं। तत्वों का कौन-सा युग्म समान समूह से संबंधित है?
(a) A तथा B
(b) B तथा D
(c) A तथा C
(d) D तथा E
उत्तर - (c)
8. आधुनिक आवर्त सारणी में इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8 युक्त तत्व को आप किस समूह में पाते हैं?
(a) समूह 8
(b) समूह 2
(c) समूह 18
(d) समूह 10
उत्तर - (c)
9. एक तत्व जो सभी कार्बनिक यौगिकों का आवश्यक अवयव है, संबंधित है
(a) समूह 1 से
(b) समूह 14 से
(c) समूह 15 से
(d) समूह 16 से
उत्तर - (b)
10. आवर्त 2 के तत्वों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कोश बाह्यतम है ?
(a) K कोश
(b) L कोश
(c) M कोश
(d) N कोश
उत्तर - (b)
11. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व अधिकतम संयोजी इलेक्ट्रॉन रखता है?
(a) Na
(b) Al
(c) Si
(d) P
उत्तर - (d)
12. O, F तथा N की परमाण्वीय त्रिज्याओं का बढ़ता हुआ यही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) O, F, N
(b) N, F, O
(c) O, N, F
(d) F, O, N
उत्तर - (d)
13. निम्नलिखित में से किस तत्व की परमाण्वीय त्रिज्या सर्वाधिक है?
(a) Na
(b) Mg
(c) K
(d) Ca
उत्तर - (c)
14. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व आसानी से इलेक्ट्रॉन खो देता है ?
(a) Mg
(b) Na
(c) K
(d) Ca
उत्तर - (c)
15. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व आसानी से इलेक्ट्रॉन नहीं खोता है ?
(a) Na
(b) F
(c) Mg
(d) Al
उत्तर - (b)
16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्व के समस्थानिकों के अभिलक्षण हैं?
(i) एक तत्व के समस्थानिकों के परमाणु भार समान होते हैं।
(ii) एक तत्व के समस्थानिकों के परमाणु क्रमांक समान होते हैं।
(iii) एक तत्व के समस्थानिकों के भौतिक गुण समान होते हैं।
(iv) एक तत्व के समस्थानिक समान रासायनिक गुण प्रदर्शित करते हैं।
(a) (i), (iii) तथा (iv)
(b) (ii), (iii) तथा (iv)
(c) (ii) तथा (iii)
(d) (ii) तथा (iv)
उत्तर - (d)
17. निम्नलिखित तत्वों को उनके धात्विक गुणों के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिए-
Na, Si, Cl, Mg, Al
(a) Cl > Si > Al > Mg > Na
(b) Na > Mg > Al > Si > Cl
(c) Na > Al > Mg > Cl > Si
(d) Al > Na > Si > Ca > Mg
उत्तर - (b)
18. निम्नलिखित तत्वों को उनके अधात्विक गुण के बढ़ते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिए-
Li, O, C, Be, F
(a) F < O < C < Be < Li
(b) Li < Be < C < O < F
(c) F < O < C < Be < Li
(d) F < O < Be < C < Li
उत्तर - (b)
19. एका ऐलुमिनियम किस प्रकार का ऑक्साइड बनाता है ?
(a) EO3
(b) E3O2
(c) E2O3
(d) EO
उत्तर - (c)
20. तीन तत्व B, Si तथा Ge हैं-
(a) धातुएँ
(b) अधातुएँ
(c) उपधातुएँ
(d) क्रमश: धातु, अधातु तथा उपधातु
उत्तर - (c)
21. निम्नलिखित में कौन-सा तत्व अम्लीय ऑक्साइड बनता है?
(a) परमाणु क्रमांक 7 वाला तत्व
(b) परमाणु क्रमांक 3 वाला तत्व
(c) परमाणु क्रमांक 12 वाला तत्व
(d) परमाणु क्रमांक 19 वाला तत्व
उत्तर - (a)
22. परमाणु क्रमांक 14 वाला तत्व कठोर है तथा अम्लीय ऑक्साइड एवं एक सहसंयोजक हैलाइड बनाता है। यह तत्व निम्नलिखित में से किस वर्ग से संबंधित है?
(a) धातु
(b) उपधातु
(c) अधातु
(d) बायीं ओर वाले तत्व
उत्तर - (b)
23. आवर्त सारणी के एक समूह में ऊपर से नीचे जाने पर निम्नलिखित में से क्या नहीं बढ़ता है ?
(a) परमाण्वीय त्रिज्या
(b) धात्विक लक्षण
(c) संयोजकता
(d) एक तत्व में कोशों की संख्या
उत्तर - (c)
24. आवर्त सारणी के आवर्त में बायें से दायें जाने पर सामान्यतः परमाणु का आकार
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) विशेष परिवर्तन नहीं होता है
(d) पहले घटता है फिर बढ़ता है
उत्तर - (b)
25. निम्नलिखित में से तत्वों का कौन सा समूह, धात्विक गुणों के बढ़ते हुए क्रम में लिखा गया है ?
(a) Be, Mg, Ca
(b) Na, Li, K
(c) Mg, Al, Si
(d) C, O, N
उत्तर - (a)
ANSWERS
DISCUSSION
1. (b) न्यूलैण्ड (जन्म - 26 November 1837 मृत्यु 21 July 1898 )
अंतीम तत्व - Th (Thorium)
प्रारंभिक तत्व - H (Hydrogen)
नियम लागू - Ca (Calcium) तक
तत्वों कि सं० - 56
इसमें 8 वे तत्व का गुण पहले तत्व के गुण के समान है।
1 - 8
2 - 9
3 - 10
8 - 15
2. (c) मेंडलीव = तत्वों की संख्या = 63
न्यूलैण्ड = तत्वों की संख्या = 56 Octaves Weight
डोबेरीनर = Triads
3. (a) इस आवर्त सारणी में Sc (Scandium), Ga (Gallium) Ge (Germanium) को बाद में शामिल किया गया।
4. (b) मेंडलीव ने परमाणु भार/ परमाणु द्रव्यमान के आधार पर Periodic Table बनाया।
आधुनिक आवर्त सारणी तत्वों के बढ़ते हुए परमाणु संख्या पर आधारित है या नाभिक में बढ़ते आवेश कि संख्या पर
5. (c) मेंडलीव
आवर्त – 7 वर्ग – 9
मोसले
आवर्त – 7 वर्ग – 18
इसमें 18 ऊर्ध्वाधर कॉलम है, जिन्हें समूह कहते हैं।
6. (b)
7. (c) तत्व A, B, C, D तथा E के परमाणु क्रमांक क्रमशः 11, 17, 12 तथा 13 है ।
F(9), Na(11), C1 (17) Mg (12), Al ( 13 )
F (9), Cl(17) VII A/17 वर्ग के है।
8. (c) अंत में 8 अक्रिय गैस है 0/18 है।
Ne (10) 2, 8
9. (b) हाइड्रो कार्बन – H, C
हेटेरोकार्बन – H, C के अलावे
कार्बनिक – H जो पहला (I) समूह का है।
कार्बनिक यौगीक के साथ
10. (b) आवर्त
1 – L
2 – K, L
3 – K, L, M
4 – K, L, M, N
5 – K, L, M, N, O
6 – K, L, M, N, O P
11. (d) Na (11) – 2, 8, 1
Al (13) – 2, 8, 3
Si (14) – 2, 8, 4
P (15) – 2, 8, 5
12. (d)
13. (c)
14. (c) Ga (Gallium), Cs (Cesium), K (Potassium) हथेली पर पिघल जाता है।
K (Potassium) बारूद का एक अवयव है।
15. (b)
16. (d)
17. (b)
18. (b)
19. (c) Al2O3 (एल्युमिनियम) का काम है, सिमेंट को तुरंत जमाना ।
Al2O3 का मतलब E2O3 है ।
20. (c)
21. (a) N (7) = HNO3 इसका ऑक्साइड अम्लीय होते हैं।
Li (3) = LiOH
Mg (12) = Mg (OH)2
K (19) = KOH बनाता है।
HNO3, जल से अभिक्रिया करके H2 गैस नहीं देगा ।
वे अम्ल, , जिनमें हाइड्रोजन परमाणु से एक ऑक्सीजन परमाणु संयुक्त रहता है, तथा कम से कम एक अन्य तत्व भी उपस्थित होता है, ऑक्साइड बना लेता है।
HNO3, H2SO4, HClO4, H2CO3
22. (b) परमाणु क्रमांक 14 वाला तत्व कठोर है तथा अम्लीय ऑक्साइड एवं एक सहसंयोजक हैलाइड बनाता है, यह तत्व निम्नलिखित में से उपधातु वर्ग से संबंधित है।
Si (14) वर्ग IVA/14 में उपस्थित है, उपधातु है।
Si (14) = 2, 8, 4 / [Ne] 3S23P2
23. (c)
24. (b)
25. (a)