गरीबी एवं बेरोजगारी (Poverty and Unemployment) | अर्थव्यवस्था (Economy) | NCERT One Liner

गरीबी एवं बेरोजगारी (Poverty and Unemployment) | अर्थव्यवस्था (Economy) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | गरीबी एवं बेरोजगारी (Poverty and Unemployment)

भारत में गरीबी के अनुमानों का आधार क्या है ?
 परिवार का उपभोग व्यय
भारत में गरीबी को किस रूप में परिभाषित किया गया है ?
 कैलोरी प्राप्ति से
दांडेकर - रथ फार्मूला किससे सम्बंधित है
 गरीबी रेखा के निर्धारण से
आय के वितरण की विषमता के माप की सर्वाधिक प्रचलित विधि कौन सी है?
 गिनी गुणांक
लारेंज वक्र तथा गिनी गुणांक को कब और किसने विकसित किया था ?
⇒ क्रमश: मैक्स ओ लारेन्ज (वर्ष 1905) तथा कोरेडो गिनी (वर्ष 1912) ने
वर्ष 1989 में लकड़ा वाला समिति का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ? 
 भारत गरीबी की माप के लिए
गरीबी उन्मूलन का नारा किस पंचपर्षीय योजना में दिया गया था?
⇒ पाँचवीं पंचवर्षीय योजना में
बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) की गणना में किसे इकाई माना जाता है ?
 परिवार को
भारत में गरीबी की गहनता की माप के लिए सबसे उपयुक्त मानदण्ड क्या है?
 बहु-आयामी गरीबी सूचकांक
भारतीय समाज में तीव्र सामाजिक परिवर्तन के लिए क्या उत्तरदायी है?
 आधुनिक विज्ञान प्रौद्योगिकी, सामाजिक नियोजन तथा जनसंख्या वृद्धि
भारत में अधिकांश बेरोजगारी किस श्रेणी की है
⇒ संरचनात्मक (Structural)
बंधुआ मजदूरी (उन्मूलन) अधिनियम [Bonded Labour (Abolition) Act] कब पारित किया गया था
 वर्ष 1975 में
भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम किस वर्ष प्रारम्भ किया गया? 
 वर्ष 1952 में
अत्यधिक कुपोषण (Malnutrition) के कारण किस राज्य को भारत का इथिओपिया कहा जाता है?
⇒ मध्य प्रदेश को
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है ?
⇒ अत्यधिक गरीबों हेतु वृद्धावस्था पेंशन
तेंदुलकर समिति ने भारत में गरीबी रेखा के नीचे कितनी जनसंख्या के अनुमान का आकलन किया है?
⇒ 37.2%
गरीबी क्षमताओं का अभाव है, यह कथन किसका है?
⇒ प्रो. अमर्त्य सेन
विजन 2020 फॉर इंडिया दस्तावेज किससे सम्बंधित है?
 आर्थिक विकास से
निर्धनता उन्मूलन के लिए बीस सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम किस वर्ष आरम्भ किया गया था ?
 वर्ष 1982 में
विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 50 प्रतिशत से अधिक निर्धन किन चार राज्यों में निवास करते हैं?
 बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा ओडिशा में
भारत में सामुदायिक विकास के मुख्य निर्माता किसे माना जाता है?
 सुरेन्द्र कुमार डे ( भारत के प्रथम सहकारिता एवं पंचायती राज मंत्री)
ट्राइसेम (Trisem) कार्यक्रम किससे सम्बंधित है?
 ग्रामीण विकास का
भारत में निर्धनता के स्तर का आकलन किया जाता है-
⇒ परिवार के उपभोग व्यय ( Consumption Expenditure) के आधार पर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?
 श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
जीवन की भौतिक गुणवत्ता (Physical Quality) का सर्वाधिक उपयुक्त आकलन किस पर आधारित है ?
 शिशु मृत्यु दर तथा साक्षरता
स्वच्छ भारत कार्यक्रम हेतु केन्द्र सरकार ने कितने प्रतिशत उपकर लगाया है ?
 0.50 प्रतिशत
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ किया गया था ?
 10वीं पंचवर्षीय योजना में 
प्रथम राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति की घोषणा कब हुई थी ?
 वर्ष 1983
एड्रागोगी (Adragogy) किससे सम्बंधित है?
 प्रौढ़ शिक्षा (Adult Education) से
प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकीकरण (Universalization) के लिए सर्व शिक्षा अभियान किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था ?
 वर्ष 2001 में
ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष (Rural Infrastructure Development Fund) किसके द्वारा संचालित किया जाता है?
 नाबार्ड
जवाहर रोजगार योजना किस पंचवर्षीय योजना मेंप्रारम्भ की गई थी?
 7वीं पंचवर्षीय योजना में
विश्व साक्षरता दिवस (World Literacy Day) कब मनाया जाता है ?
 8 सितंबर को
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान (National Institute of Rural Development) कहाँ स्थित है?
 हैदराबाद में
यू.आई.डी.ए.आई. (Unique Identification Authority of IndiaUIDAI) योजना के अंतर्गत पहला आधार गाँव कौन सा है?
 थेम्बली (महाराष्ट्र)
भारत सरकार द्वारा संचालित सबके लिए आवास योजना कब तक पूर्ण करने का लक्ष्य है ?
 वर्ष 2022 तक
मध्याह्न भोजन हेतु प्रबंध तथा वित्तीय व्यवस्था किसके द्वारा की जाती है?
 मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा
सयुंक्त राष्ट्र संघ (United Nations Organisation) ने किस वर्ष सबके लिए शिक्षा का लक्ष्य निर्धारित किया था ?
 वर्ष 2015 तक
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड (Operation Black Board) किससे सम्बंधित है ?
 प्राथमिक शिक्षा से
भारत में शिक्षित बेरोजगारों का सर्वाधिक प्रतिशत किस राज्य में है?
⇒ केरल में
लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस पर कौन सी योजना प्रारम्भ किया गया था ?
 सांसद आदर्श ग्राम योजना ( 11 अक्टूबर, 2014 )
विभेदीकृत ब्याज योजना का उद्देश्य किस उद्देश्य हेतु रियायती ऋण (Concessional Loan) प्रदान करना था ?
 गरीबों को खाद्य सुरक्षा हेतु
विकसित देशों में किस प्रकार की बेरोजगारी पायी जाती है?
 चक्रीय तथा घर्षण बेरोजगारी
हथरकघा क्षेत्र में राजीव गांधी शिल्पी स्वास्थ्य बीमा योजना किस मंत्रालय के द्वारा शुरू की गई थी ?
⇒ कपड़ा मंत्रालय द्वारा
सरकारी स्तर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम सर्वप्रथम किस देश में अपनाया गया था?
 भारत में
पर्यावरणीय कुजनेट्स वक्र पर्यावरणीय क्षति एवं प्रति व्यक्ति जीडीपी के मध्य संबंध दर्शाता है। इस पर्यावरणीय कुजनेट्स वक्र का आकार किस प्रकार का होता है?
 उल्टा यू आकार
मात्र पोषक तत्वों की आवश्यकता के आधार पर गरीबी रेखा का निर्धारण किस समिति ने किया है-
⇒ अलघ समिति
Previous Post Next Post