जलसंधियाँ (Straits) | विश्व का भूगोल (World Geography) | NCERT One Liner

जलसंधियाँ (Straits) | विश्व का भूगोल (World Geography) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | जलसंधियाँ (Straits)

डेविस जलसंधि किन दो जल क्षेत्रों को जोड़ती है?
 बैफिन खाड़ी एवं अटलांटिक महासागर को
कौन सी जलसंधि (Strait) यूरोप को अफ्रीका से पृथक् करती है?
 जिब्राल्टर
हॉर्मुज जलसंधि (Hormuz Strait) कहाँ स्थित है ?
 फारस की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी के मध्य
एशिया को उत्तरी अमेरिका से कौन सा जलडमरुमध्य पृथक करता है?
 बेरिंग
6° चैनल (Six degree Channel) किन दो क्षेत्रों को पृथक करता है ?
⇒ ग्रेट निकोबार को सुमात्रा (इण्डोनेशिया) से
इंग्लिश चैनल एवं उत्तरी सागर को कौन सी जलसंधि जोड़ती है
⇒ डोवर जलसंधि
पाक जलडमरूमध्य (Palk Strait) किन दो जलराशियों के मध्य स्थित है?
 मन्नार की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी
लाल सागर को अदन की खाड़ी से कौन सी जलसंधि जोड़ती है ? 
 बाब - अल-मांडेब ( Bab-el-Mandeb) 
जोहर जलसंधि किन दो देशों को पृथक करती है ? 
 सिंगापुर को मलेशिया से
Previous Post Next Post