रक्त परिसंचरण तंत्र (Blood Circulatory System) | जीव विज्ञान (Biology) | NCERT One Liner

रक्त परिसंचरण तंत्र (Blood Circulatory System) | जीव विज्ञान (Biology) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | रक्त परिसंचरण तंत्र (Blood Circulatory System)

मानव शरीर में कौन सी रक्त कोशिकाएँ संक्रमण से शरीर की रक्षा करती हैं?
 श्वेत रक्त कणिकाएँ (W.B.C.)
किस रक्त समूह का व्यक्ति सर्वदाता (Universal Donor) होता है?
 O समूह
वृद्ध व्यक्ति का रक्त दाब सामान्यत
 बढ़ जाता
एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का औसत PH मान कितना होता है?
⇒ 7.35-7.45 PH तक
रक्त समूहों ( Blood Groups) के खोजकर्ता कौन थे?
 कार्ल लैण्डस्टीनर
Rh कारक का नाम किस जन्तु से सम्बंधित है?
 बंदर से
श्वेत रुधिर कणिकाओं का प्रमुख कार्य है?
 शरीर की प्रतिरक्षा
रुधिर के जमने में किस खनिज की आवश्यकता होती है?
 कैल्शियम ( Ca++
मनुष्य का औसत रक्तचाप कितना होता है?
 120/80mm Hg
रक्त किस प्रकार का ऊतक है?
 तरल संयोजी ऊतक (Fluid Connective Tissue)
लाल रक्त कणिकाएँ शरीर के किस अंग में नष्ट होती हैं?
⇒ प्लीहा (Spleen) में
यदि एक पिता का रक्त वर्ग A है और माता का रक्त वर्ग O है तो उनकी संतान रक्त वर्ग कौन सा हो सकता है ?
 A अथवा O
रुधिर प्लाज्मा में प्रतिरक्षी प्रोटीन्स (Antibody) किसके कारण निर्मित होते हैं?
 लिम्फोसाइट (Lymphocyte)
दिल का दौरा पड़ने (Heart Attack) के पहले घंटे को किस नाम से जाना जाता है ?
 गोल्डेन आवर
रुधिर में श्वेत रक्त कणिकाओं की अत्यधिक मात्रा में उपस्थिति को किस रोग के नाम से जाना जाता है ?
⇒ ल्यूकेमिया (Leucaemia) अथवा रक्त कैंसर
मनुष्य के शरीर में रक्त का दाब कितना होता है?
 वायुमण्डलीय दाब से अधिक
रक्त में ग्लूकोज का स्तर किसमें व्यक्त किया जाता है?
 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर में
जैविक प्रक्रिया को तेज करने में कौन सा पदार्थ उत्तरदायी होता है ?
 एन्जाइम
रक्त को हृदय तक पहुँचाने वाली धमनियाँ क्या कहलाती हैं?
 हृदय धमिनयाँ (Coronary Arteries)
लाल रक्त कणिकाएँ (R.B.C) मुख्यत: कहाँ बनती हैं?
⇒ अस्थि मज्जा में
प्लाज्मा में जल का प्रतिशत कितना होता है?
 लगभग 90%
स्टार्च के जल अपघटन से कौन सा एंजाइम बनता है?
 एमाइलेज
हृदय की धड़कन नियंत्रित करने किसकी भूमिका होती है?
 पोटेशियम
एन्जाइम (Enzyme) एक प्रकार का है
 जैव-उत्प्रेरक (Bio-Catalyst)
एक धड़कन या हृदय गति की एक आवृत्ति में लगभग कितना समय लगता है?
 0.8 सेकेण्ड
रक्त दाब का नियंत्रण किस ग्रंथि के द्वारा होता है?
⇒ अधिवृक्क ग्रंथि (Adrenal Gland) के द्वारा
मनुष्य शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते है?
⇒ डायलिसिस
अत्यधिक ऊँचाई पर जाने पर मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाओं की संख्या पर क्या प्रभाव पड़ता है?
⇒ लाल रक्त कणिकाओं की संख्या में वृद्धि होती है।
एनीमिया रोग किस पोषक पदार्थ की कमी के कारण होता है?
 फोलिक एसिड
मानव शरीर की सबसे लंबी शिरा कौन सी है?
⇒ ग्रेट सैफिनस शिरा ( पैर में उपस्थित )
श्वेत रक्त कणों की कितनी संख्या होने पर रक्त कैंसर (Blood Cancer) होता है?
 12000/cc
रक्तदाब के उपचार में किस पौधे का प्रयोग किया जाता है? 
 सर्पगन्धा (Rauvolfia Serpentina)
मानव शरीर की सबसे बड़ी धमनी (Largest Artery) कौन सी है? 
 महाधमनी (Aorta)
किस अंग को मानव शरीर का रक्त बैंक कहलाता है ?
 प्लीहा ( Spleen)
रक्त चाप रक्त दाब मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ? 
 स्फिग्नोमैनोमीटर
कॉलेस्ट्राल की सामान्य सीमा मानव में कितनी है?
⇒ 150-260mg/100ml.
रक्तसमूह AB को सार्वभौमिक ग्राही क्यों माना जाता है?
 क्योंकि रक्त समूह में प्रतिरक्षी (Antibody) नहीं पायें हैं
प्रतिरक्षी (एंटीबॉडी) क्या है?
 ग्लाइको प्रोटीन
सिकल सेल एनीमिया (Sickle cell Anamia) का रोग किसकी विकृति से होता है?
⇒ RBC
रिसैरपिन (Reserpine) नामक औषधि का प्रयोग किसलिए किया जाता है ? 
 उच्च रक्त दाब को कम करने में
कणिका विहीन रक्त का तरल भाग क्या कहलाता है?
 प्लाज्मा
यदि दोनों जनकों (Parents) का रुधिर वर्ग AB हो, तो उनके बच्चों का संभावित रुधिर वर्ग क्या होगा?
 A, B और AB
स्वस्थ मनुष्य के रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या सामान्यतः कितनी होनी चाहिए? 
 150,000 से 450,000
एक वयस्क मनुष्य के रक्त में प्रति 100 मि.ली. में हीमोग्लोबिन की मात्रा कितनी होती है?
 14.5 ग्राम
कौन सी कोशिका प्रतिरक्षी (Antibody) का उत्पादन करती है?
 लिम्फोसाइट अरक्तता
सामान्य रूप से लाल रक्त कणिकाओं की आयु कितनी होती है? 
 100-120 दिन
रक्त में ग्लूकोज की मात्रा में वृद्धि को क्या कहते हैं?
⇒ हाइपरग्लाइसीमिया (Hyperglycemia)
Previous Post Next Post