अंतः स्त्रावी ग्रंथियाँ एवं हार्मोन (Endocrine Glands and Hormones) | जीव विज्ञान (Biology) | NCERT One Liner

अंतः स्त्रावी ग्रंथियाँ एवं हार्मोन (Endocrine Glands and Hormones) | जीव विज्ञान (Biology) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | अंतः स्त्रावी ग्रंथियाँ एवं हार्मोन (Endocrine Glands and Hormones)

दुग्ध निष्कासन हॉर्मोन ऑक्सीटोसिन का स्त्राव कौन सी ग्रन्थि करती है?
⇒ पीयूष ग्रन्थि (Pituitary Gland)
माँ और शिशु के मध्य गले लगना या चूमना किस हार्मोन के ग्रावण को प्रेरित करता है?
 ऑक्सीटोसिन (Oxytocin)
किस हॉर्मोन में आयोडीन उपस्थित होता है?
 थॉयरॉक्सिन
इन्सुलिन हॉर्मोन किस अंग से स्रावित होता है?
⇒ अग्नाशय से
थायराइड ग्रन्थि को थाइरॉक्सिन स्त्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाला अंतःस्त्रावी हॉर्मोन कौन सा है?
⇒ TSH (Thyroid Stimulating Hormone)
लड़ो और उड़ो (Fight and Fly) के नाम से किस हॉर्मोन को जाना जाता है?
 एड्रीनेलीन (Adrenaline)
मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है ?
⇒ 98.6°F (37°C)
शरीर में कौन सी ग्रंथियाँ वाहिनीहीन (Ductless ) है ?
⇒ अंत: स्रावी ग्रंथियाँ
मानव शरीर में सबसे छोटी अंतःस्त्रावी ग्रंन्थि कौन सी है?
 पीयूष ग्रंथि (Pitutary Gland)
हार्मोन्स की अनियमितता के कारण होने वाले रोग को क्या कहा जाता है?
⇒ कार्यात्मक रोग (Functional Disease)
कौन सी ग्रंथि वृद्धि हार्मोन का रिसाव करती है ? 
⇒ पीयूष
मनुष्य में मधुमेह (Diabetes) रोग किस हार्मोन की कमी से होता है ? 
⇒ इन्सुलिन
अग्नाशय (Pancreatic) को पाचक रस के उत्पादन के लिये उत्तेजित करने वाला हॉर्मोन कौन सा है?
 सिक्रिटिन (Secretin)
पशुओं के थनों में दूध उतारने के लिये किस हॉर्मोन का इंजेक्शन लगाया जाता है ?
 ऑक्सीटोसिन हार्मोन
किस ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि भी कहा जाता है?
 पीयूष ग्रंथि को
वैसोप्रोसिन हार्मोन की कमी से कौन-सा रोग हो जाता है ?
⇒ डाइयूरेसिस (Diuresis)
स्तन धारियों में दुग्ध-स्राव को कौन से हार्मोन उत्तेजित करते है?
 ऑक्सीटोसिन एवं प्रोलैक्टिन
पैरोटिड ग्रंथि कहाँ पायी जाती है?
⇒ कान के नीचे
मानव शरीर में सबसे बड़ी अंत: स्रावी ग्रन्थि कौन सी है?
 थाइरॉयड (Thyroid)
थाइमस ग्रन्थि द्वारा उत्पन्न होने वाला हार्मोन है?
 थाइमोसिन
गर्भनिरोधक दवाई के रूप में किस हार्मोन की गोलियाँ दी जाती है?
 एस्ट्रोजन
पीयूष ग्रंथि (Pituitary Gland) किस अंग में पायी जाती है?
⇒ मस्तिष्क
कौन सी ग्रंथि अंतः एवं बाह्य स्रावी दोनों प्रकार की हैं?
⇒ आग्नाशय
कौन सा वर्णक मानव की त्वचा को रंग प्रदान करता है?
 मेलानिन
कौन सी ग्रन्थि मानव शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में सहायता प्रदान करती है?
 थायरॉयड
मनुष्य के नवजात शिशु को स्तन ग्रंथि से निकले पहले स्राव को पिलाया जाता है, जिसे कोलोस्ट्रम कहते हैं। कोलोस्ट्रम शिशु के लिए किस प्रकार लाभदायक है?
 यह शिशु को रोग प्रतिरोधक शक्ति प्रदान करता है।
इंसुलिन में कौन सी धातु मौजूद है ? 
⇒ जस्ता
मानव शरीर का कौन सा हार्मोन रक्त के फॉस्फेट व कैल्शियम को नियंत्रित करता है ? 
⇒ परावटु
आयोडीन युक्त नमक क्यों उपयोगी होता है ?
⇒ क्योंकि यह थाइरॉयड ग्रंथि का नियंत्रण करता है।
यकृत एवं माँसपेशियों में ऊर्जा किस रूप में जमा होती है?
 ग्लाइकोजन के रूप में
Previous Post Next Post