पाचन तंत्र (Digestive System) | जीव विज्ञान (Biology) | NCERT One Liner

पाचन तंत्र (Digestive System) | जीव विज्ञान (Biology) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | पाचन तंत्र (Digestive System)

लार किसके पाचन में सहायक होती है ?
⇒ स्टार्च
वसा का पाचन करने वाला लाइपेज नामक एंजाइम किस अंग द्वारा स्रावित होता है?
 अग्न्याशय (Pancreas) द्वारा
लाइपेज द्वारा वसा के जलीय अपघटन के पश्चात् क्या प्राप्त होता है ?
⇒ वसीय अम्ल और ग्लिसरॉल
कौन सा पाचक हार्मोन छोटी आँत से स्रावित होता है ?
 सीक्रेटिन ( Secrtin)
पित्त का संचयन कहाँ होता है?
 पित्ताशय (Gallbladder) में
किस अंग में प्रोटीन्स का पाचन पूर्ण होता है?
⇒ आँत
आमाशय की भित्ति से कौन सा हार्मोन स्रावित होता ? 
 गैस्ट्रिन (Gastrin)
लार का टायलिन एन्जाइम किस माध्यम में क्रियाशील होता है?
⇒ हल्के अम्लीय माध्यम में
आमाशय (Stomach) की दीवार का पेशीय संकुचन (Muscular Contraction) क्या कहलाता है ?
⇒ क्रमांकुचन
पाचन-तंत्र के किस रस में कोलेस्ट्राल पाया जाता है?
⇒ पित्त में
कार्बोहाइड्रेट किस रूप में शरीर में संग्रहित होता है ?
 ग्लाइकोजन के रूप में
मानव शरीर की किस संरचना में कृमिरूप परिशेषिका (Vermiform Appendix) पायी जाती है?
⇒ बड़ी आँत में
मानव शरीर का वह अंग जो ग्लाइकोजन के रूप में कार्बोहाइड्रेट का भंडारण करता है ?
 यकृत
एक स्तनधारी में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी होती है ?
 यकृत
पीलिया से कौन सा अंग प्रभावित होता है?
 यकृत
पाचन क्रिया के समय आहारनाल में स्टार्च का अन्तिम उत्पाद क्या है?
 ग्लूकोज
कॉड मछली के यकृत तेल में कौन सा विटामिन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
 विटामिन ए
लैंगरहैंस की द्वीपिकाएँ किस अंग में उपस्थित होती है ?
 अग्न्याशय (Pancreas)
मानव शरीर में किस एक अंग से हॉर्मोनों के साथ-साथ पाचक एन्जाइमों का भी स्रावण होता है ?
⇒ अग्न्याशय
जठर ग्रन्थियाँ (Gastric Glands) किस अंग में पायी जाती हैं? 
 आमाशय में
यकृत द्वारा किस प्रोटीन का संश्लेषण व संग्रह किया जाता है?
⇒ फाइब्रिनोजेन एवं प्रोथ्रॉम्बिन
यकृत में उपस्थित कौन सा पदार्थ मानव शरीर में रक्त को जमने से रोकता है?
⇒ हिपैरिन
लंबे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है ?
⇒ वृक्क (Kidney) पर
मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है ?
⇒ छोटी आँत
मानव शरीर में छोटी आँत होती है
⇒ अवशोषण के लिए
किस अंग के द्वारा रक्त से यूरिया पृथक किया जाता है?
⇒ वृक्क (Kidneys)
इंसुलिन (Insulin) में कौन सी धातु उपस्थित होती है? 
⇒ जस्ता
Previous Post Next Post