उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) | जीव विज्ञान (Biology) | NCERT One Liner

उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) | जीव विज्ञान (Biology) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | उत्सर्जन तंत्र (Excretory System)

मानव शरीर में यूरिया का निर्माण किस अंग में होता है?
 यकृत में
एल्कोहॉल के निराविषण (Detoxification) के लिए कौन सा मानव अंग उत्तरदायी है?
 यकृत
मनुष्य के शरीर में खून के शुद्धीकरण की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
 रक्त अपोहन (Dialysis)
मानव शरीर से उत्सर्जित सर्वाधिक बाक्त पदार्थ कौन सा है?
⇒ अमोनिया
मूत्र की मात्रा का नियंत्रक है-
⇒ ADH (Anti-diuretic Hormone) एवं एल्डोस्टीरोन
एक वयस्क स्वस्थ मनुष्य द्वारा एक दिन में उत्सर्जित मूत्र की मात्रा कितनी होती है ?
 लगभग 1.5 लीटर
कौन सी औषधि मूत्र के स्राव को प्रोत्साहित करती है ?
⇒ डाइयूरेटिक
वील्स रोग (Weil's Disease) में कौन सा अंग प्रभावित होता है?
⇒ वृक्क (Kidney)
हेमीकार्डेटा संघ के जीवों में किस अंग के द्वारा उत्सर्जन होता है?
⇒ कोशिका गुच्छ (Glomerulus)
गुर्दे की कार्यात्मक इकाई क्या है ?
 नेफ्रॉन
नाखूनों में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है ?
⇒ किरेटिन 
वृक्कों (Kidney) के काम न करने पर रक्त में यूरिया की मात्रा बढ़ जाती है, इसे कहते हैं-
⇒ यूरीमिया
मनुष्यों में किस प्रकार का उत्सर्जन पाया जाता है ?
 यूरियोटेलिक उत्सर्जन
यूरोक्रोम का निर्माण कैसे होता है ?
⇒ लाल रुधिर कणिकाओं के हीमोग्लोबिन से
वृक्क नलिकाओं के दूरस्थ कुण्डलित भाग से मुख्यत: किसका पुनरावशोषण (Reabsorption) होता है? 
 सोडियम क्लोराइड
वृक्क (Kidney) से प्रति मिनट औसत रक्त प्रवाह कितना होता है? 
⇒ 1-1.2 लीटर / मीटर
वृक्क के चारों ओर पाये जाने वाले झिल्ली नुमा आवरण को क्या कहते हैं?
 पेरिटोनियम ( Peritoneum)
वह बीमारी जिसमें मूत्र के साथ रक्त आता है 
 हीमोटुरिया
शरीर में सम्पूर्ण रक्त किसके माध्यम से शुद्ध होता है ?
⇒ वृक्क (Kidney)
जलीय प्राणियों में नाइट्रोजन विनिमय से उत्पादित होता है- 
⇒ अमोनिया 
गठिया रोग (Arthritis) का क्या कारण है? 
⇒ रक्त में प्रवाहित यूरिक एसिड का सोडियम यूरेट के क्रिस्टलों के रूप में जोड़ों में एकत्रित होना ।
आमाशय की दीवार का पेशीय संकुचन कहलाता है -
 पेरिस्टाल्सिस
Previous Post Next Post