विद्युत धारा (Electric Current) | भौतिक विज्ञान (Physics) | NCERT One Liner

विद्युत धारा (Electric Current)  | भौतिक विज्ञान (Physics) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | विद्युत धारा (Electric Current)

हैलोजन लैम्प का तन्तु किस मिश्र धातु से निर्मित होता है ?
 टंगस्टन एवं सोडियम
एक किलोवॉट का मान कितना होता है ?
 3.6×106 जूल
जलते हुए विद्युत बल्ब के तन्तु का तापमान कितना होता है 
 2000°C से 2500°C
फ्यूज में प्रयुक्त होने वाले तार की क्या विशेषता होती है ?
 उच्च प्रतिरोधक शक्ति तथा निम्न गलनांक
विद्युत बल्ब का तंतु किस धातु से निर्मित होता है ?
⇒ टंगस्टन से
स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु किस धारा की आवश्यकता होती है? 
⇒ दिष्ट धारा (Direct Current)
डायनेमो, बिजली उत्पादन हेतु प्रयोग में लाया जाता है, यह ऊर्जा से किस प्रकार सम्बंधित है?
 यह यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है
टरबाइन व डायनेमो से बिजली को प्राप्त करने में ऊर्जा के किस रूप को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है?
 यांत्रिक ऊर्जा (Mechanical Energy)
ट्रांसफॉर्मर किसके लिए प्रयुक्त होते हैं?
 विद्युत धारा के वोल्टेज को नियंत्रित करने के लिए
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाले यंत्र को क्या कहते हैं?
 रेक्टीफायर ( Rectifier)
विद्युत बल्ब के भीतर कौन सी गैसभरी होती है? 
 ऑर्गन
मानव शरीर (शुष्क ) में विद्युत प्रतिरोध कितना होता है?
 106 ओम
सामान्य ट्यूबलाइट ( Tube light) में कौन सी गैस भरी होती है?
 ऑर्गन के साथ पारा वाष्प (Mercury Vapour)
प्रतिदीप्त बल्ब (Fluorescent Bulb ) में कौन सी गैस भरी होती है ? 
 मरकरी और निऑन
विद्युत चालकता की दृष्टि से सर्वाधिक सुचालक धातु कौन सी है?
 चाँदी
R प्रतिरोध वाले एक तार को पिघलाकर उसकी आधी लंबाई के तार में ढाला जाता है, तो तार का नया प्रतिरोध क्या होगा?
 R/4
विद्युत आवेश को भण्डारित करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
 संधारित्र (Capacitor)
विभव (Potential or Voltage) क्या निर्धारित करता है?
 आवेश प्रवाह की दिशा
किसी चालक तार के प्रतिरोध पर तापमान बढ़ाने से क्या प्रभाव पड़ता है?
 चालक का प्रतिरोध बढ़ता है
श्वेत प्रकाश (White Light) को नली में कैसे उत्पन्न किया जाता है?
 तन्तु को गर्म करके
विद्युत ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली युक्ति कौन सी है?
 विद्युत मोटर
विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर आधारित युक्ति के दो उदाहरण कौन से है?
 डायनेमो एवं विद्युत मोटर
अतिचालक का प्रतिरोध कितना होता है ?
⇒ लगभग शून्य
तड़ित चालक (Lightning Conductor) बनाने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
 ताँबा (Copper)
Previous Post Next Post