चालकता (Conductivity) | भौतिक विज्ञान (Physics) | NCERT One Liner

चालकता (Conductivity) | भौतिक विज्ञान (Physics) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | चालकता (Conductivity )

सिलिकॉन, कार्बन एवं जर्मेनियम किसके उदाहरण हैं?
⇒ अर्द्धचालक के
अर्द्धचालक की चालकता (Conductivity of Semiconductor) किस ताप पर अधिकतम होती है?
⇒ शून्य ताप पर 
परम शून्य तापमान पर अर्धचालकों में विद्युत प्रतिरोध कितना हो जाता है ?
⇒ अनन्त
ऐसे पदार्थ, जिनसे होकर विद्युत आवेश का प्रवाह सरलता से नहीं होता है, क्या कहलाते हैं?
⇒ अचालक (Non-Conductor)
अतिचालकता (Superconductivity) के क्या लक्षण होते हैं?
⇒ शून्य पारगम्यता
नव आविष्कृत उच्च ताप अतिचालक कौन सा है? 
 सिरेमिक ऑक्साइड
ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सर्वाधिक प्रयुक्त पदार्थ कौन सा है?
 सिलिकॉन
अर्द्धचालक में अशुद्धियाँ मिश्रित करने को की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
⇒ डोपिंग
डायोड (Diode) का प्रयोग किस लिए होता है ?
 AC वोल्टेज को DC वोल्टेज में परिवर्तित करने के लिए
चुम्बकीय आकर्षण शक्ति कहाँ सर्वाधिक होती है?
⇒ चुम्बक के दोनों किनारों पर
चुम्बकीय कम्पास की सुई किस दिशा को प्रदर्शित करती है?
 उत्तर एवं दक्षिण
CGS पद्धति में चुम्बकीय फ्लक्स (Magnetic Flux) का मात्रक क्या है?
 मैक्सवेल 
ऐसा ताप जो लौह चुम्बकीय प्रकृति एवं अनुचुम्बकीय प्रकृति के मध्य प्रदर्शित होता है, क्या कहलाता है ?
⇒ क्यूरी ताप
किसी चुम्बक की आकर्षण शक्ति न्यूनतम कहाँ होती है?
 चुम्बक के मध्य में
प्राकृतिक चुम्बक किस धातु के अयस्क होते हैं?
⇒ लौह
स्वतंत्र रूप से लटके चुम्बक का आवर्तकाल किस पर निर्भर नहीं करेगा?
 लटकने की लम्बाई पर
चुम्बकीय याम्योत्तर के तल में नति सुई किस दिशा में होगी?
⇒ ऊर्ध्वाधर होगी
सभी चुम्बकीय पदार्थों का चुम्बकीय गुण कब कम होता है?
 जब वे बहुत अधिक गर्म होते हैं
लेंज का नियम किसके अनुरूप है?
 चुम्बक फ्लक्स संरक्षण
कौन सा अयस्क प्राकृतिक चुम्बक कहा जाता है?
⇒ मैग्नेटाइट (Magnetite)
फ्लेमिंग के दाँये हाथ के नियम का प्रयोग किसकी दिशा ज्ञात करने के लिए किया जाता है?
 प्रेरित धारा की दिशा
विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम की खोज किसने की थी ?
 हैन्स क्रिश्चियन ओटैंड के द्वारा
विद्युत परिपथ में फ्यूज का प्रयोग क्यों किया जाता है?
 जब परिपथ से अत्यधिक धारा प्रवाहित हो तो फ्यूज तार गल जाए और परिपथ टूट जाए।
Previous Post Next Post