नाभिकीय भौतिकी (Nuclear Physics) | भौतिक विज्ञान (Physics) | NCERT One Liner

नाभिकीय भौतिकी (Nuclear Physics) | भौतिक विज्ञान (Physics) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | नाभिकीय भौतिकी (Nuclear Physics)

नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल (D,O) का प्रयोग क्यों किया जाता है ? 
⇒ न्यूट्रॉन की गति को कम करने के लिए
ट्रांस यूरेनियम तत्वों का संश्लेषण किसके द्वारा किया गया ?
 ग्लेन टी. सीबोर्ग (Glenn T. Seaborg) के द्वारा
रेडियोधर्मी क्षय (Radioactive Decay) क्या है?
 नाभिकीय पदार्थों का नैसर्शिक क्षय
पॉजीट्रान की खोज किसने की थी?
 सी. डी. एंडरसन ने
तारों में अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) होने का क्या कारण है? 
 हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन होना
भारत में किस रेडियोधर्मी तत्व (Radioactive Elements) का सर्वाधिक भण्डारण है ? 
 प्लूटोनियम ( Plutonium)
हाइड्रोजन बम (Hydrogen Bomb) किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ? 
 अनियंत्रित नाभिकीय संलयन अभिक्रिया पर
विद्युत उत्पादन के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
⇒ यूरेनियम (Uranium)
रेडियोधर्मी पदार्थ (Radioactive Substances) कौन से कण उत्सर्जित करते हैं? 
 अल्फा, बीटा एवं गामा कण
नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है?
⇒ ग्रेफाइट / भारी जल को
ब्रीडर रिएक्टर से क्या तात्पर्य है? 
 ऐसा रिएक्टर जो विखण्डित होने वाले पदार्थ को विखण्डन की मात्रा से अधिक उत्पन्न करता है
कोबाल्ट 60 का प्रयोग विकिरण चिकित्सा में क्यों किया जाता है ?
⇒ गामा किरणों के कारण
मेसान की खोज किसने की थी ?
 हिडेकी युकाबा
भारत में कौन सा नाभिकीय ईंधन (Nuclear fuel) सर्वाधिक पाया जाता है? 
 थोरियम ( Thorium)
भारत में अणु बम का विकास किसने किया?
⇒ डॉ. राजा रमन्ना
परमाणु रिएक्टर (Nuclear Reactor) का प्रयोग कहाँ किया जाता है?
 आण्विक भट्टी (Molecular Furnace ) में
साइक्लोट्रॉन (Cyclotron ) को त्वरित करने वाला अणु कौन सा है?
⇒ प्रोटॉन
विद्युत उत्पादन के लिए परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किस यूरेनियम समस्थानिक (Isotope) का उपयोग किया जाता है ?
 U-235
भारत का प्रथम परमाणु संयंत्र (Nuclear Plant) कौन सा है?
 तारापुर, महाराष्ट्र
भारत का कौन सा परमाणु संयंत्र भूकम्पीय (Seismic) पेटी में स्थित है?
⇒ नरौरा (IV भूकंपीय पेटी), बुलंदशहर ( उत्तर प्रदेश)
वर्ष 1938 में नाभिकीय विखण्डन की खोज किसने की थी?
 ऑटोहॉन एवं फ्रिट्ज स्ट्रॉसमैन ने
यूरेनियम विखण्डन की सतत प्रक्रिया रखने में किस कण की जरुरत होती है?
⇒ न्यूट्रॉन
Previous Post Next Post