आपात उपबंध (Emergency Provision) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | आपात उपबंध (Emergency Provision)
आपातकाल में किसी राज्य विधानसभा की अवधि बढ़ाई जा सकती है।
⇒ संसद के द्वारा
किसने कहा था कि राष्ट्रपति का आपातकालीन अधिकार संविधान के साथा धोखा है ?
⇒ हृदयनाथ कुँजरू
राज्य में राष्ट्रपति शासन (President Rule) किसकी सलाह पर लागू किया जाता है ?
⇒ राज्यपाल की
राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितनी अवधि तक लगाया जा सकता है।
⇒ 3 वर्ष
अब तक की गई आपात उद्घोषणाएँ
अभी तक अनुच्छेद६-352 का प्रयोग तीन बार किया गया है। इन तीनों उद्घोषणाओं से सम्बंधित प्रमुख तथ्य इस प्रकार हैं-
- पहली बार 26 अक्टूबर, 1962 को आपात की घोषणा की गई। इसका कारण था कि सितम्बर 1962 में चीन ने नेफा (North East Frontier Agency - NEFA) क्षेत्र पर आक्रमण कर दिया था। इस क्षेत्र को अब अरुणाचल प्रदेश कहा जाता है।
- आपात की दूसरी उद्घोषणा दिसम्बर, 1971 में पाकिस्तान द्वारा भारत के विरुद्ध अघोषित युद्ध छेड़ने के कारण की गई | थी। यह उद्घोषणा मार्च 1977 तक लागू रही ।
- आपात की तीसरी उद्घोषणा आंतरिक अशांति के आधार | पर 25 जून, 1975 को की गई। यह उद्घोषणा 21 मार्च, 1977 को वापस ली गई ।
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत सरकार का दायित्व है कि, वह बाह्य आक्रमण एवं आंतरिक अशांति से राज्यों की रक्षा करें?
⇒ अनुच्छेद-355
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है ?
⇒ अनुच्छेद-356
राष्ट्रपति मूल अधिकारों (अनुच्छेद-20 एवं 21 के अतिरिक्त) के कार्यान्वयन को किस अनुच्छेद के अंतर्गत स्थगित कर सकता है?
⇒ अनुच्छेद-359
संसद द्वारा आपातकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अंतराल में होना आवश्यक है ?
⇒ 1 माह
भारतीय संविधान के अनुच्छेद६-356 के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया था ?
⇒ पंजाब में
मूल संविधान में आपात की उद्घोषणा में सशस्त्र विद्रोह के स्थान पर आंतरिक अशांति का उल्लेख था।