वित्त आयोग (Finance Commission) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | वित्त आयोग (Finance Commission)
वित्त आयोग द्वारा की गई सिफारिशों को संसद सदन के समक्ष कौन रखवाता है ?
⇒ भारत का राष्ट्रपति
भारत में वित्त आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
⇒ अनुच्छेद-280
वित्त आयोग का कार्यकाल (Tenure) कितना होता है?
⇒ 5 वर्ष
वित्त आयोग में अध्यक्ष के अतिरिक्त कुल कितने सदस्य होते हैं?
⇒ चार अन्य सदस्य
भारत के वित्त आयोग
भारत में केंद्र-राज्य के मध्य वित्तीय सम्बंध किसकी संस्तुति से निर्धारित होते हैं?
⇒ वित्त आयोग की
केन्द्र एवं राज्य के मध्य वित्तीय (Fiscal) विवादों के समाधान किस संस्था के द्वारा होता है ?
⇒ वित्त आयोग
केंद्र की समेकित निधि (Consolidated Fund) से राज्यों को राजस्व की सहायता हेतु अनुदान ( Grant) देने वाले सिद्धान्तों की अनुशंसा कौन सा प्राधिकरण (Authority) करता है?
⇒ वित्त आयोग
भारत की संचित निधि (Consolidated Fund) से राज्यों के राजस्व में सहायता अनुदान (Grants-in-aid) को कौन विनियमित करता है?
⇒ वित्त आयोग
15वें वित्त आयोग के सिफारिशों के अनुसार केन्द्रीय करों के विभाज्य पूल में राज्यों का हिस्सा कितना कर दिया गया है?
⇒ 41 प्रतिशत
वर्ष 2021-26 के लिए केन्द्रीय करों के विभाज्य पूल में राज्यों की हिस्सेदारी हेतु निर्धारित मानदण्डों में कौन से दो नए मानदण्ड शामिल किए गए हैं?
⇒ जनसांख्यिकीय प्रदर्शन (Demographic Performance ) एवं कराधान प्रयास ( Tax effort)