वित्त आयोग (Finance Commission) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner

वित्त आयोग (Finance Commission) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | वित्त आयोग (Finance Commission)

वित्त आयोग द्वारा की गई सिफारिशों को संसद सदन के समक्ष कौन रखवाता है ?
 भारत का राष्ट्रपति
भारत में वित्त आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
⇒ अनुच्छेद-280
वित्त आयोग का कार्यकाल (Tenure) कितना होता है?
⇒ 5 वर्ष
वित्त आयोग में अध्यक्ष के अतिरिक्त कुल कितने सदस्य होते हैं?
⇒ चार अन्य सदस्य
भारत के वित्त आयोग
क्रमांकगठनअध्यक्ष का नामअनुशंसा वर्ष
पहला1951के.सी. नियोगी1952-57
दूसरा1956के. संथानम1957-62
तीसरा1960ए. के. चन्द्रा1962-66
चौथा1964डॉ. पी. वी. राजामन्नार1966-69
पाँचवाँ1968महावीर त्यागी1969-74
छठा1972ब्रह्मानन्द रेड्डी1974-79
सातवाँ1977जे. एम. शेलेट1979-84
आठवाँ1982वाई. वी. चव्हाण1984-89
नौवाँ1987एन. के. पी. साल्वे1989-95
दसवाँ1992के. सी. पन्त1995-2000
ग्यारहवाँ1998प्रो. ए. एम. खुसरो2000-05
बारहवाँ2002डॉ. सी. रंगराजन2005-10
तेरहवाँ2007डॉ. विजय केलकर2010-15
चौदहवाँ2013डॉ. वाई. वी. रेड्डी2015-20
पन्द्रहवाँ2017एन. के. सिंह2020-21/2021-26
भारत में केंद्र-राज्य के मध्य वित्तीय सम्बंध किसकी संस्तुति से निर्धारित होते हैं?
 वित्त आयोग की
केन्द्र एवं राज्य के मध्य वित्तीय (Fiscal) विवादों के समाधान किस संस्था के द्वारा होता है ?
 वित्त आयोग
केंद्र की समेकित निधि (Consolidated Fund) से राज्यों को राजस्व की सहायता हेतु अनुदान ( Grant) देने वाले सिद्धान्तों की अनुशंसा कौन सा प्राधिकरण (Authority) करता है?
 वित्त आयोग
भारत की संचित निधि (Consolidated Fund) से राज्यों के राजस्व में सहायता अनुदान (Grants-in-aid) को कौन विनियमित करता है?
 वित्त आयोग
15वें वित्त आयोग के सिफारिशों के अनुसार केन्द्रीय करों के विभाज्य पूल में राज्यों का हिस्सा कितना कर दिया गया है?
 41 प्रतिशत
वर्ष 2021-26 के लिए केन्द्रीय करों के विभाज्य पूल में राज्यों की हिस्सेदारी हेतु निर्धारित मानदण्डों में कौन से दो नए मानदण्ड शामिल किए गए हैं?
 जनसांख्यिकीय प्रदर्शन (Demographic Performance ) एवं कराधान प्रयास ( Tax effort)

Previous Post Next Post