नीति आयोग (NITI AYOG) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner

नीति आयोग (NITI AYOG) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | नीति आयोग (NITI AYOG)

योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
 15 मार्च, 1950
योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
 पंडित जवाहर लाल नेहरू
नीति आयोग कौन सा निकाय है?
 गैर-संवैधानिक (Non-constitutional)
योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग का गठन कब किया गया?
 1 जनवरी, 2015 को
नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
⇒ प्रधानमंत्री है ?
राष्ट्रीय विकास परिषद् (National Development Council) की स्थापना कब हुई थी ?
 6 अगस्त, 1952 को
राष्ट्रीय विकास परिषद् की अध्यक्षता कौन करता है?
⇒ भारत का प्रधानमंत्री
नीति आयोग के उपाध्यक्ष को भारत सरकार के वरीयता क्रम में कौन सा दर्जा दिया गया है
 भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के समान
नीति आयोग तथा राज्य सरकारों के मध्य समन्वयकर्त्ता (Coordinator) का कार्य कौन करता है?
⇒ राष्ट्रीय विकास परिषद्
योजना आयोग ने संघ का स्थान ले लिया है और हमारा देश अनेक अर्थों में एकल प्रणाली की तरह कार्य कर रहा है, यह कथन किसका है?
⇒ के. संथानम् का
वरीयता अनुक्रम (Table of Precedence)
1. राष्ट्रपति, 2. उपराष्ट्रपति, 3. प्रधानमंत्री, 4. अपने-अपने राज्यों में राज्यपाल, 5. पूर्व राष्ट्रपति, 5. क उप-प्रधानमंत्री 6. भारत के मुख्य | न्यायाधीश एवं लोक सभा अध्यक्ष, 7. संघ के कैबिनेट मंत्री एवं अपने-अपने राज्यों में राज्यों के मुख्यमंत्री, उपाध्यक्ष - नीति आयोग, पूर्व प्रधानमंत्री, राज्य सभा एवं लोक सभा में विपक्ष के नेता 7. क भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति, 8. अपने-अपने राज्यों के बाहर राज्यों के राज्यपाल, 9 उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश, 9. क अध्यक्ष - संघ लोक सेवा आयोग, मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, 10. राज्य सभा के उपसभापति 
नया भारत @75 के लिए कार्यनीति किसके द्वारा जारी की गई है? 
 नीति आयोग
नीति आयोग का उद्देश्य, आर्थिक नियोजन और नीति निर्माण से राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित बनाना है।
Previous Post Next Post