निर्वाचन आयोग (Election Commission) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | निर्वाचन आयोग (Election Commission)
राजनीतिक दल को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल की मान्यता (Recognition of National or Regional Party) देने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
⇒ चुनाव आयोग को
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि क्या है?
⇒ 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु ( जो भी पहले हो )
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ?
⇒ राष्ट्रपति के द्वारा
संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत भारत के निर्वाचन आयोग का प्रावधान किया गया है?
⇒ अनुच्छेद- 324 के अंतर्गत
आंतरिक दलीय लोकतंत्र का उपयोग कहाँ होता है?
⇒ दल के आंतरिक चुनाव हेतु, जो दल के पदाधिकारियों के चयन हेतु समय-समय पर होता है।
मुख्य चुनाव आयुक्त को किस प्रकार उसके पद से हटाया जा सकता है?
⇒ संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा 2/3 बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर
राष्ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा संचालित किया जाता है?
⇒ भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा
सांसदों की अयोग्यता सम्बंधी विवाद पर कौन निर्णय देता है?
⇒ निर्वाचन आयोग के परामर्श से राष्ट्रपति
संसद द्वारा किस व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिया जाता है ?
⇒ न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किए गए व्यक्ति को
भारत में मताधिकार और निर्वाचित होने का अधिकार किस प्रकार का है
⇒ विधिक अधिकार
राजनीतिक दलों को सर्वप्रथम संवैधानिक मान्यता किस वर्ष प्रदान की गयी?
⇒ वर्ष 1985 में
आनुपातिक प्रतिनिधित्व की आवश्यकता किस देश में नहीं होती है ?
⇒ जहाँ द्वि-दलीय प्रणाली प्रचलित हो
दिनेश गोस्वामी समिति का सम्बंध किससे है ?
⇒ लोक सभा चुनाव के सरकारी वित्तीयन से
निर्वाचन आयोग को किस वर्ष तीन सदस्यीय आयोग बनाया गया?
⇒ वर्ष 1989 एवं 1993 में
दल-बदल निरोधक अधिनियम कब पारित किया गया था?
⇒ 15 फरवरी, 1985
संसद तथा राज्य विधानमण्डलों के चुनाव का संचालन निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा किया जाता है।