निर्वाचन आयोग (Election Commission) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner

निर्वाचन आयोग (Election Commission) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | निर्वाचन आयोग (Election Commission)

राजनीतिक दल को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल की मान्यता (Recognition of National or Regional Party) देने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
 चुनाव आयोग को
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि क्या है?
 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु ( जो भी पहले हो )
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ?
 राष्ट्रपति के द्वारा
संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत भारत के निर्वाचन आयोग का प्रावधान किया गया है?
 अनुच्छेद- 324 के अंतर्गत
आंतरिक दलीय लोकतंत्र का उपयोग कहाँ होता है?
 दल के आंतरिक चुनाव हेतु, जो दल के पदाधिकारियों के चयन हेतु समय-समय पर होता है।
मुख्य चुनाव आयुक्त को किस प्रकार उसके पद से हटाया जा सकता है?
⇒ संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा 2/3 बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर
राष्ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा संचालित किया जाता है?
 भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा
सांसदों की अयोग्यता सम्बंधी विवाद पर कौन निर्णय देता है?
 निर्वाचन आयोग के परामर्श से राष्ट्रपति
संसद द्वारा किस व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिया जाता है ?
 न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किए गए व्यक्ति को 
भारत में मताधिकार और निर्वाचित होने का अधिकार किस प्रकार का है
⇒ विधिक अधिकार
राजनीतिक दलों को सर्वप्रथम संवैधानिक मान्यता किस वर्ष प्रदान की गयी?
 वर्ष 1985 में
आनुपातिक प्रतिनिधित्व की आवश्यकता किस देश में नहीं होती है ?
 जहाँ द्वि-दलीय प्रणाली प्रचलित हो
दिनेश गोस्वामी समिति का सम्बंध किससे है ?
 लोक सभा चुनाव के सरकारी वित्तीयन से
निर्वाचन आयोग को किस वर्ष तीन सदस्यीय आयोग बनाया गया?
⇒ वर्ष 1989 एवं 1993 में
दल-बदल निरोधक अधिनियम कब पारित किया गया था?
 15 फरवरी, 1985
संसद तथा राज्य विधानमण्डलों के चुनाव का संचालन निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा किया जाता है।
Previous Post Next Post