प्रमुख आयोग (Important Commission) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner

प्रमुख आयोग (Important Commission) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | प्रमुख आयोग (Important Commission)

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) अधिनियम, 1993 के अनुसार, किसे इस आयोग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है?
 उच्चतम न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश अथवा सेवानिवृत्त न्यायाधीश
भारत में सर्वप्रथम लोक सेवा आयोग की स्थापना किस अधिनियम के द्वारा की गयी थी ?
 गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919
राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission) के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
 राज्यपाल के द्वारा
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) को समाप्त करने की सिफारिश किस आयोग ने की थी?
 राजमन्नार आयोग
संघ लोक सेवा आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
 रोज मिलियन बैथ्यू
मान धिकार आयोग किस प्रकार की संस्था है?
 गैर-संवैधानिक (Non-Constitutional)
राजनीतिज्ञों व अपराधियों के मेल-जोल / सम्बंधों की जाँच करने वाली समिति कौन सी है? 
 वोहरा समिति
भारत में लोकपाल एवं लोकायुक्त की स्थापना का सुझाव किसने दिया था ?
⇒ प्रशासनिक सुधार आयोग ने
संसद में प्रथम लोकपाल विधेयक किस वर्ष प्रस्तुत किया गया था?
 वर्ष 1968 में 
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है?
 अनुच्छेद-317
किसी राज्य का लोक आयुक्त अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है ?
⇒ राज्यपाल को
राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
 उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के व्यय किस निधि पर भारित होते हैं?
⇒ राज्य की संचित निधि पर
Previous Post Next Post