उच्च न्यायालय (High Courts) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | उच्च न्यायालय (High Courts)
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आते है?
⇒ कलकत्ता उच्च न्यायालय
उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते (Allowances) किस निधि से दिए जाते हैं?
⇒ राज्य की संचित निधि से
उच्चतम न्यायालय के निर्णय से पूर्व किस उच्च न्यायालय ने यह निर्णय दिया है कि, एक ही बार में तीन बार तलाक कहने से तलाक होना गैर-कानूनी (Illegal) है?
⇒ इलाहाबाद उच्च न्यायालय
एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करता है?
⇒ राष्ट्रपति को
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है?
⇒ 62 वर्ष
जब सर्वोच्च न्यायालय किसी व्यक्ति अथवा संस्था को उसके दायित्व के निर्वहन हेतु रिट (Writ) जारी करता है, तो उस लेख को क्या कहते हैं?
⇒ परमादेश (Mandamus)
भारत में उच्च न्यायालयों की कुल संख्या कितनी है?
⇒ 25
राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य क्षेत्राधिकार के अंतर्गत कौन सा अधिकार नहीं आता है?
⇒ परामर्श सम्बंधी क्षेत्राधिकार
अधीनस्थ न्यायालयों (Subordinate Courts) की कार्य पद्धति का परीक्षण कौन सी याचिका करती है?
⇒ उत्प्रेषण (Certiorari)
भारत के संविधान के अनुसार, जिला न्यायाधीश (District Judge) के अन्तर्गत कौन सम्मिलित नहीं होता हैं?
⇒ अधिकरण न्यायाधीश (Tribunal Judge)
निवारक निरोध (Preventive Detention) के अंतर्गत एक व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए कितने समय तक बंदी बनाकर रखा जा ?
⇒ तीन माह तक
उच्च न्यायालय : पीठ की अवस्थिति एवं क्षेत्राधिकार
इलाहाबाद उच्च न्यायालय गठन कब हुआ था ?
⇒ वर्ष 1866 में
न्यायालय में कार्यवाही लंबित होने की दशा में लागू की जाती है?
⇒ प्रतिषेध (Prohibition )
नागरिकों के मूल अधिकारों से जुड़े मामले उच्च न्यायालय की किस अधिकारिता के अन्तर्गत आते है ?
⇒ मूल अधिकारिता
उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश अन्ना चण्डी थीं तथा प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश लीला सेठ थीं।