राज्य विधानमण्डल (State Legislative) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner

राज्य विधानमण्डल (State Legislative) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | राज्य विधानमण्डल (State Legislative)

भारत में राज्य विधानमण्डलों (State Legislatives) का उच्च सदन (Council of State) कौन सा है?
⇒ विधान परिषद्
राज्यों के वित्तीय लेखों पर कौन नियंत्रण रखता है ?
 नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG)
विधान परिषद् (Legislative Council) किसी साधारण विधेयक को अधिकतम कितने समय तक रोक सकती है ?
⇒ 4 माह
अनुच्छेदविषय-वस्तु
163राज्यपाल को सलाह एवं सहायता के लिए मंत्रिपरिषद् के गठन का प्रावधान ।
164राज्य के मंत्रिमंडल का सामूहिक उत्तरदायित्व विधानसभा के प्रति ।
166राज्य सरकार के कार्य का संचालन।
167राज्यपाल को सूचना प्रदान करने का मुख्यमंत्री का कर्तव्य ।
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत विधान सभा को विधान परिषद् का सृजन एवं उसे समाप्त करने का अधिकार प्राप्त है?
 अनुच्छेद - 169
राज्य की विधानसभाओं में सदस्यों की संख्या किस अनुच्छेद में निर्धारित की गयी है ? 
 अनुच्छेद - 170
राज्य विधान सभा के निर्वाचन का संचालन कौन करता है?
 भारत का निर्वाचन आयोग
भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू है?
⇒ गोवा
राज्य का विधान सभा अध्यक्ष (Speaker) अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है ?
 उपाध्यक्ष को
विधान सभा के सदस्यों की निरर्हताओं (Disqualifications) से सम्बंधित प्रश्नों पर अंतिम निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?
⇒ राज्यपाल द्वारा
विधान सभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?
 25 वर्ष
राज्य सरकार के मंत्रियों के वेतन एवं भत्तों का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है।
⇒ राज्य विधान सभा द्वारा
वर्ष 1956 में कितने पुनर्गठित राज्यों में द्विसदनीय विधानमण्डल थे?
 पाँच
प्रथम महिला मुख्यमंत्री भारत के किस राज्य में बनी थी?
 उत्तर प्रदेश
केंद्रशासित प्रदेश
● दिल्ली - 70
● पुदुचेरी - 30
● जम्मू-कश्मीर 90 (+24 POK के लिए रिक्त)
Previous Post Next Post