मापन (Measurement ) | भौतिक विज्ञान (Physics) | NCERT One Liner

मापन (Measurement ) | भौतिक विज्ञान (Physics) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | मापन (Measurement )

मूल भौतिक राशियों ( Fundamental Physical Quantity) की संख्या कितनी है?
⇒ 7
ज्योति तीव्रता (Luminous Intensity) का मात्रक क्या है?
⇒ कैन्डेला
1 प्रकाश वर्ष (Light Year) बराबर है
 9.46 × 1012 किमी.
वायुमंडलीय दाब (Atmospheric Pressure) मापने का मात्रक क्या होता है ?
⇒ बार ( Bar)
शक्ति (Power) का मात्रक क्या है?
⇒ वाट
कार्य (Work) तथा ऊर्जा (Energy) का मात्रक क्या है?
⇒ जूल
M.K.S प्रणाली में त्वरण (Acceleration) का मात्रक क्या है?
⇒ मीटर / सेकण्ड2
1 किग्रा / सेमी दाब किसके समतुल्य होता है?
 1.0 बार के
एक पीकोग्राम कितने ग्राम के बराबर होता है ? -
⇒ 10-12 ग्राम
पास्कल (Pascal) किस राशि का मात्रक है ?
 दाब का
बल ( Force) का मात्रक क्या है ?
⇒ न्यूटन
आवेग (Impulse) का मात्रक क्या है ?
⇒ न्यूटन - सेकण्ड 
एंग्स्ट्राम में क्या मापा जाता है ?
 तरंगदैर्ध्य (Wavelength)
एक अश्व शक्ति (Horse Power) में कितने वाट होते हैं?
⇒ 746 वाट
एक माइक्रॉन किसके बराबर होता है ?
 10-6 मीटर या 10-4 सेमी या 10-3 मिली मीटर
रेडियन एवं स्टेरेडियन किस प्रकार के मात्रक हैं?
 पूरक मात्रक (Supplementary Unit)
क्यूसेक में क्या मापा जाता है ?
⇒ जल का बहाव 
दुग्ध उत्पादों में वसा की मात्रा मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
 ब्यूटिरोमीटर
प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
⇒ लक्समीटर (Luxmeter)
समतल कोण (Plane Angle ) घन कोण (Cube Angle) किस प्रकार की राशियाँ हैं?
 पूरक राशियाँ (Supplementary Quantities)
हृदय की ध्वनि सुनने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
⇒ स्टेथोस्कोप (Stethoscope)
किस यंत्र के द्वारा मस्तिष्क विभव मापा जाता है ?
⇒ इलेक्ट्रो इनसिफेलोग्राफ (Electro Encephalograph)
संवेग (Momentum) किसकी माप है?
⇒ गति की मात्रा की 
मैनोमीटर का क्या उपयोग है?
 गैसों का दाब मापने में
कोणीय विस्थापन (Angular Displacement) का मात्रक क्या है? 
 रेडियन
पृथ्वी और सूर्य के बीच की माध्य दूरी किसके द्वारा व्यक्त किसके की जाती है?
 1 खगोलीय इकाई ( Astronomical Unit)
Previous Post Next Post