गति | Motion | NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 9TH | SCIENCE (विज्ञान)

NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 9TH | SCIENCE (विज्ञान) | Motion गति
1. कोई कण त्रिज्या (r) के वृत्ताकार पथ में गमन कर रहा है। अर्धवृत्त पूरा करने के पश्चात् इसका विस्थापन होगा
(a) शून्य / Zero
(b) π r
(c) 2r
(d) 2π r
उत्तर - (c)
2. किसी गतिमान पिंड के लिए विस्थापन तथा दूरी का आंकिक अनुपात क्या होता है
(a) सदैव 1 से कम
(b) सदैव 1 के बराबर
(c) सदैव 1 से अधिक
(d) 1 के बराबर अथवा कम
उत्तर - (d)
3. यदि किसी पिंड का विस्थापन, समय के वर्ग के अनुक्रमानुपाती है, तो वह वस्तु गमन करती है
(a) एकसमान वेग से / Uniform velocity
(b) एकसमान त्वरण से / Uniform acceleration
(c) बढ़ते त्वरण से / Increasing acceleration
(d) घटते त्वरण से / Decreasing acceleration
उत्तर - (b)
4. मान लीजिए कोई लड़का 10ms-1 की नियत चाल से चल रहे “मेरी गो राउंड” झूले पर सवारी करने का आनंद ले रहा है। इससे ज्ञात होता है कि वह लड़का-
(a) विराम में है
(b) बिना त्वरण के गमन कर रहा है
(c) त्वरित गति में है
(d) एकसमान वेग से गमन कर रहा है
उत्तर - (c)
5. v–t ग्राफ द्वारा घेरा गया क्षेत्रफल किसी भौतिक राशि को निरूपित करता है जिसका मात्रक है -
(a) m2
(b) m
(c) m3
(d) ms-1
उत्तर - (b)
6. वेग-समय ग्राफ की प्रवणता से प्राप्त होता है
(a) दूरी / The distance
(b) विस्थापन / The displacement
(c) त्वरण / The acceleration
(d) चाल / The speed
उत्तर - (c)
7. नीचे दिए गए प्रकरणों में से किसमें, चली गई दूरी तथा विस्थापन के परिमाण समान होते है?
(a) यदि कार सीधी सड़क पर गमन कर रही है।
(b) यदि कार वृत्ताकार पथ में गमन रक रही है।
(c) लोलक इधर-उधर गति कर रहा है ।
(d) पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा कर रही है।
उत्तर - (a)