बल तथा गति के नियम | Force And Laws Of Motion | NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 9TH | SCIENCE (विज्ञान)

NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 9TH | SCIENCE (विज्ञान) | Force And Laws Of Motion बल तथा गति के नियम
1. सरल रेखीय पथ के अनुदिश त्वरित गति से गतिमान किसी पिंड के लिए नीचे दिए गए कथनों में कौन-सा सही नहीं है ?
(a) इसकी चाल परिवर्तित होती रहती है।
(b) इसका वेग सदैव परिवर्तित होता है।
(c) यह सदैव पृथ्वी से दूर जाता है।
(d) इस पर सदैव एक बल कार्य करता है।
उत्तर - (c)
2. गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया एवं प्रतिक्रिया-
(a) सदैव एक ही वस्तु पर लगती है
(b) सदैव दो भिन्न वस्तुओं पर विपरीत दिशाओं में कार्य करती
(c) के परिमाण एवं दिशाएँ समान होती है
(d) किसी भी एक वस्तु पर एक दूसरे के अभिलंबवत् कार्य करती है
उत्तर - (b)
3. फुटबॉल के खेल में कोई गोलरक्षक गोल पर तीव्र गति से आती बॉल को पकड़ने के पश्चात् अपने हाथों को पीछे की ओर खींचता है। ऐसा करके गोल रक्षक-
(a) बॉल पर अधिक बल लगा पाता है
(b) बॉल द्वारा हाथों पर लगाए गए बल को कम कर पाता है
(c) संवेग-परिवर्तन की दर में वृद्धि कर पाता है
(d) संवेग - परिवर्तन की दर में कमी कर पाता है
उत्तर - (b)
4. किसी पिंड का जड़त्व-
(a) उसकी चाल बढ़ाता है
(b) उसकी चाल कम करता है
(c) उसकी गति की अवस्था में परिवर्तन को प्रतिरोधित करता है
(d) घर्षण के कारण अवमंदित करता है
उत्तर - (c)
5. कोई यात्री किसी गतिमान रेलगाड़ी में एक सिक्का उछालता है जो उसके पीछे गिरता है। इसका यह अर्थ है कि रेलगाड़ी की गति-
(a) त्वरित है / Accelerated
(b) एकसमान है / Uniform
(c) अवमंदित है / Retarded
(d) वृत्ताकार पथ के अनुदिश है / Along circular tracks
उत्तर - (a)
6. 2 kg द्रव्यमान का कोई पिंड किसी घर्षणहीन क्षैतिज मेज पर 4ms-1 के नियत वेग से फिसल रहा है। इस वस्तु की इसी वेग से गति बनाए रखने के लिए आवश्यक बल है-
(a) 32N
(b) 0N
(c) 2N
(d) 8N
उत्तर - (b)
7. रॉकेट किस नियम पर कार्य करता है-
(a) द्रव्यमान संरक्षा नियम पर
(b) ऊर्जा संरक्षण नियम पर
(c) संवेग संरक्षण नियम पर
(d) संरक्षण नियम पर
उत्तर - (c)