गुरुत्वाकर्षण | Gravitation | NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 9TH | SCIENCE (विज्ञान)

गुरुत्वाकर्षण | Gravitation | NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 9TH | SCIENCE (विज्ञान)


NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 9TH | SCIENCE (विज्ञान) | Gravitation गुरुत्वाकर्षण

1. चंद्रमा के पृष्ठ के निकट मुक्त रूप से गिरते विभिन्न द्रव्यमानों के से दो पिंडों-
(a) के वेग किसी भी क्षण समान होंगे 
(b) के विभिन्न त्वरण होंगे
(c) पर समान परिमाण के बल कार्य करेंगे 
(d) के जड़त्वों में परिवर्तन हो जाएँगे
उत्तर - (a)
2. गुरुत्वीय त्वरण का मान-
(a) विषुवत वृत्त तथा ध्रुवों पर समान होता है 
(b) ध्रुवों पर न्यूनतम होता है 
(c) विषुवत वृत्त पर न्यूनतम होता है
(d) ध्रुवों से विषुवत वृत्त की ओर बढ़ता है
उत्तर - (c)
3. दो पिंडों के बीच गुरुत्वाकर्षण बल F है। यदि दोनों पिंडों के द्रव्यमान उनके बीच की दूरी को समान रखते हुए आधे कर दिए जाएँ, तो गुरुत्वाकर्षण बल हो जाएगा -
(a) F/4 
(b) F/2
(c) F
(d) 2F
उत्तर - (a)
4. कोई लड़का डोरी से बंधे पत्थर को किसी क्षैतिज वृत्ताकार पथ में घुमा रहा है। यदि डोरी टूट जाए, तो वह पत्थर-
(a) वृत्ताकार पथ में गति करेगा 
(b) वृत्ताकार पथ के केंद्र की ओर सरल रेखा के अनुदिश गति करेगा
(c) वृत्ताकार पथ पर किसी सरल रेखीय स्पर्शी के अनुदिश गति करेगा 
(d) लड़के से दूर वृत्ताकार पथ के अभिलंबवत् सरल रेखा के
उत्तर - (c)
5. संबंध F = GM m/d2 में राशि G
(a) परीक्षण स्थल पर g के मान पर निर्भर करती है 
(b) का उपयोग दो द्रव्यमानों में से एक पृथ्वी होने पर ही किया जाता है 
(c) पृथ्वी की सतह पर अधिकतम होता है 
(d) प्रकृति का सार्वत्रिक नियतांक है
उत्तर - (d)
6. गुरुत्वाकर्षण के नियम में गुरुत्वाकर्षण बल-
(a) केवल पृथ्वी तथा बिंदु द्रव्यमान के बीच होता है 
(b) केवल सूर्य तथा पृथ्वी के बीच होता है 
(c) द्रव्यमान रखने वाले किन्हीं भी दो पिंडों के बीच होता है 
(d) केवल दो आवेशित पिंडों के बीच होता है /
उत्तर - (c)
7. गुरुत्वाकर्षण के नियम में राशि G का मान-
(a) केवल पृथ्वी के द्रव्यमान पर निर्भर करता है 
(b) केवल पृथ्वी की त्रिज्या पर निर्भर करता है
(c) पृथ्वी के द्रव्यमान एवं त्रिज्या दोनों पर निर्भर करता है 
(d) पृथ्वी के द्रव्यमान एवं त्रिज्या पर निर्भर नहीं करता है 
उत्तर - (d)
8. वायुमंडल पृथ्वी से जकड़ा हुआ है-
(a) गुरुत्व बल द्वारा 
(b) पवन द्वारा
(c) बादलों द्वारा 
(d) पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र द्वारा 
उत्तर - (a)
9. एकांक दूरी पर स्थित दो एकांक द्रव्यमानों के बीच आकर्षण बल कहलाता है-
(a) गुरुत्वीय विभव 
(b) गुरुत्वीय त्वरण
(c) गुरुत्वीय क्षेत्र 
(d) सार्वत्रिक गुरुत्वीय नियतांक 
उत्तर - (d)
10. किसी पिंड का वायु में भार 10 N है। जल में पूरा डुबाने पर इसका भार केवल 8 N है। पिंड द्वारा विस्थापित जल का भार होगा-
(a) 2 N
(b) 8 N
(c) 10 N
(d) 12 N
उत्तर - (a)
11. कोई लड़की 60 cm लंबे, 40cm चौड़े तथा 20 cm ऊँचे किसी बॉक्स पर तीन ढंग से खड़ी होती है। बॉक्स द्वारा लगाया गया दाब -
(a) तब अधिकतम होगा जब आधार लंबाई व चौड़ाई से बना है
(b) तब अधिकतम होगा जब आधार चौड़ाई व ऊँचाई से बना है
(c) तब अधिकतम होगा जब आधार ऊँचाई व लंबाई से बना है
(d) उपरोक्त तीनों प्रकरणों में समान होगा 
उत्तर - (b)


Previous Post Next Post