कार्य एवं ऊर्जा | Work And Energy | NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 9TH | SCIENCE (विज्ञान)

कार्य एवं ऊर्जा | Work And Energy | NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 9TH | SCIENCE (विज्ञान)


NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 9TH | SCIENCE (विज्ञान) | Work And Energy कार्य एवं ऊर्जा

1. जब कोई पिंड मुक्त रूप से पृथ्वी की ओर गिरता है, तो इसकी कुल ऊर्जा-
(a) बढ़ती है
(b) घटती है 
(c) अचर रहती है 
(d) पहले बढ़ती है और फिर घटती है 
उत्तर - (c)
2. कोई कार किसी समतल सड़क पर त्वरित होकर अपने आरंभिक वेग का चार गुना वेग प्राप्त कर लेती है। इस प्रक्रिया में कार की स्थितिज ऊर्जा-
(a) परिवर्तित नहीं होती 
(b) आरंभिक ऊर्जा की दोगुनी हो जाती है 
(c) आरंभिक ऊर्जा की चार गुनी हो जाती है 
(d) आरंभिक ऊर्जा की सोलह गुनी हो जाती है 
उत्तर - (a)
3. ऋणात्मक कार्य के प्रकरण में बल एवं विस्थापन के बीच कोण होता है -
(a) 0°
(b) 45°
(c) 90°
(d) 180°
उत्तर - (d)
4. 10 kg द्रव्यमान के लोहे तथा 3.5 kg द्रव्यमान के एल्युमीनियम के गोलों के व्यास समान है। दोनों गोले किसी मीनार से एक साथ गिराए जाते है। जब वे भूतल से 10m ऊपर होते है, तब इनके समान होते/होती है-
(a) त्वरण 
(b) संवेग 
(c) स्थितिज ऊर्जा 
(d) गतिज ऊर्जा 
उत्तर - (a)
5. कोई लड़की अपनी पीठ पर 3 kg द्रव्यमान का बस्ता उठाए किसी समतल सड़क पर 300m की दूरी तय करती है। उसके द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल के विरुद्ध किया जाने वाला कार्य होगा? (g = 10ms-2)
(a) 6 × 103 J
(b) 6 J
(c) 0.6 J
(d) शून्य
उत्तर - (d)
6. निम्नलिखित में कौन ऊर्जा का मात्रक नहीं है ?
(a) जूल 
(b) न्यूटन मीटर 
(c) किलोवाट 
(d) किलोवाट घंटा 
उत्तर - (c)
7. किसी पिंड पर किया गया कार्य निम्नलिखित में किस पर निर्भर नहीं करता ?
(a) विस्थापन 
(b) लगाया गया बल 
(c) बल एवं विस्थापन के बीच के कोण
(d) पिंड का आरंभिक वेग 
उत्तर - (d)
8. बाँध के संग्रहित जल में-
(a) कोई ऊर्जा नहीं होती
(b) विद्युत ऊर्जा होती है
(c) गतिज ऊर्जा होती है
(d) स्थितिज ऊर्जा होती है 
उत्तर - (d)
9. एक पिंड h ऊँचाई से गिर रहा है। h/2 ऊँचाई से गिरने के पश्चात् इसमें होगी-
(a) केवल स्थितिज ऊर्जा 
(b) केवल गतिज ऊर्जा 
(c) आधी स्थितिज और आधी गतिज ऊर्जा 
(d) अधिक गतिज ऊर्जा और कम स्थितिज ऊर्जा
उत्तर - (c)
Previous Post Next Post