प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन (Natural Disaster and Management) | भारत का भूगोल (Geography of India) | NCERT One Liner

NCERT One Liner | भारत का भूगोल (Geography of India) | प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन (Natural Disaster and Management)
भारत को कितने भूकम्पीय जोखिम क्षेत्रों (Seismic Risk Zones) में विभाजित किया गया है?
⇒ चार
भारत का कौन सा क्षेत्र उच्च तीव्रता की भूकम्पीय मेखला में नहीं आता है ?
⇒ कर्नाटक पठार
उत्तर प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?
⇒ पूर्वी क्षेत्र
भारत के किस क्षेत्र में शीतकाल में सर्वाधिक वर्षा होती है?
⇒ कोरोमंडल तट पर
भारत के सबसे अधिक बाढ़ग्रस्त राज्य कौन से है ?
⇒ बिहार एवं असम
ज्वालामुखी उद्गार से कौन-कौन से पदार्थ निकलते हैं?
⇒ लावा, राख, जलवाष्प व गैस
भारतीय भू-सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
⇒ कोलकाता
देश के प्रथम आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना कहाँ की गयी?
⇒ लातूर (महाराष्ट्र)
भारत में सुनामी चेतावनी केन्द्र (Tsunami Warning Centre) अवस्थित है?
⇒ हैदराबाद
दिसंबर, 1984 में हुए भोपाल गैस त्रासदी के लिए उत्तरदायी गैस कौन सी थी ?
⇒ मिथाइल आइसोसायनाइड्स