विविध (Miscellaneous ) | भारत का भूगोल (Geography of India) | NCERT One Liner

विविध (Miscellaneous ) | भारत का भूगोल (Geography of India) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | भारत का भूगोल (Geography of India) | विविध (Miscellaneous )

कौन सी नदी हिमालय की तीनों श्रेणियों से होकर प्रवाहित होती है ?
⇒ सतलज 
भारत में किन शैल तंत्रों में सर्वाधिक लौह अयस्क पाया जाते हैं ?
 धारवाड़ तंत्र
छत्तीसगढ़ का राज्य पशु (State Animal) क्या है?
 जंगली भैंसा
दि हिमालयन माउन्टेनियरिंग इंस्टीट्यूट (The Himalayan Mountaineering Institute ) कहाँ स्थित है ?
 दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)
डायमण्ड हार्बर (Diamond Harbour) तथा साल्ट लेक सिटी (Salt Lake City) कहाँ अवस्थित है?
⇒ कोलकाता में
भारत में लवणीय मृदा ( Saline Soil ) का सर्वाधिक क्षेत्रफल कहाँ है? 
 गुजरात में
दक्षिण एशिया में सर्वाधिक वृद्ध जनसंख्या वाला आदिवासी समूह कौन सा है?
 गोंड
भारत में स्थापित प्रथम परमाणु रिएक्टर (Nuclear Reactor) का क्या नाम है ?
⇒ अप्सरा
देश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन सा है?
 थाणे
नीरी (National Environmental Engineering Research Institute-NEERI) कहाँ स्थित है?
 नागपुर में
दक्षिण भारत की नदियाँ प्रमुख रूप से किस प्रकार के अपवाह तंत्र निर्माण करती हैं ?
⇒ वृक्षाकार अपवाह तंत्र
गन्ना (Sugarcane) उत्पादन में राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है ?
⇒ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं तमिलनाडु
सरसों का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
⇒ राजस्थान
इन्दिरा सागर बाँध किस नदी पर स्थित है?
⇒ नर्मदा
विश्व मृदा दिवस कब मनाया जाता है ?
⇒ 5 दिसम्बर
भारत में सर्वप्रथम किस राष्ट्रीय उद्यान (National Park) की स्थापना की गई थी?
⇒ जिमकार्बेट राष्ट्रीय उद्यान (उत्तराखण्ड)
भारत के किस शहर को गुलाबी शहर (Pink City) के नाम से जाना जाता है?
⇒ जयपुर
भारत में सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) स्थित है?
 बंगलुरू में
भारत के किस राज्य को सिलिकॉन स्टेट (Silicon State) के नाम से जाना जाता है ?
⇒ कर्नाटक 
छत्तीसगढ़ में जूट उद्योग (Jute Industry ) किस स्थान पर है?
 रायगढ़
उत्तर प्रदेश में शस्य जलवायु क्षेत्रों (Agroclimatic Zones) की संख्या कितनी है?
⇒ 9
छत्तीसगढ़ के किस जिले में टिन (Tin) की खदानें हैं? 
⇒ दन्तेवाड़ा
जंगल महल क्षेत्र कहाँ स्थित है?
 पश्चिम बंगाल में
भारत में हिन्दी के पश्चात् कौन सी भाषा सबसे अधिक बोली जाती है?
⇒ बांग्ला
खासी किस भाषा समूह से सम्बंधित है ?
⇒ ऑस्ट्रिक
भारत का प्रमुख जिप्सम (Gypsum) उत्पादक राज्य कौन सा है?
⇒ राजस्थान
Previous Post Next Post