ब्रह्माण्ड और सौरमण्डल (Universe and Solar System) | विश्व का भूगोल (World Geography) | NCERT One Liner

NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | ब्रह्माण्ड और सौरमण्डल (Universe and Solar System)
महाविस्फोट सिद्धान्त ( Big Bang Theory) किससे सम्बंधित है?
⇒ ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से
तारों का रंग किसका सूचक है?
⇒ उसके ताप का
पृथ्वी के सर्वाधिक निकट का तारा कौन सा है ?
⇒ सूर्य
हमारी आकाशगंगा (Galaxy) दुग्ध मेखला किस आकार की है?
⇒ अंडाकार / सर्पिलाकार ( Spiral )
आधुनिक खगोलशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?
⇒ कॉपरनिकस
पृथ्वी गोलाकार है, यह सर्वप्रथम किसने कहा था?
⇒ पाइथागोरस ने
मंदाकिनी का सबसे चमकीले एवं ठण्डे तारों का क्षेत्र कौन सा है?
⇒ ओरियन नेबुला
तारों की आयु किस आधार पर ज्ञात की जाती है ?
⇒ तारों द्वारा मुक्त ऊष्मा के आधार पर
ब्रह्माण्ड से सम्बंधित प्रमुख अवधारणाएँ
सूर्य से सम्बंधित कुछ विशिष्ट तथ्य
हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को कितना समय लगता है ?
⇒ लगभग 25 करोड़ वर्ष
सूर्य की ऊर्जा किस क्रिया से उत्पन्न होती है ?
⇒ नाभिकीय संलयन (Nuclear Fusion) द्वारा
सूर्य से सबसे निकट स्थित तारे प्रॉक्सिमा सेन्चुरी की दूरी कितनी है?
⇒ 4.24 प्रकाशवर्ष
पृथ्वी अपने परिक्रमापथ (Orbit) में लगभग किस माध्य वेग से सूर्य का चक्कर लगाती है?
⇒ 29.9 किमी./सेकेण्ड
दिन-रात किस कारण होते हैं?
⇒ पृथ्वी के अपने कक्ष पर घूर्णन के कारण
ग्रह (Planet) क्या हैं?
⇒ वे अप्रकाशहीन पिण्ड, जो सूर्य के प्रकाश से प्रकाशित होते हैं।
पृथ्वी ( Earth) किन ग्रहों के मध्य स्थित है?
⇒ शुक्र एवं मंगल
पृथ्वी से सम्बंधित विशिष्ट तथ्य
आकाश में कितने तारामण्डल (Constellations) हैं?
⇒ 88
बृहस्पति तथा शनि पर कौन सी प्रमुख गैसें पायी जाती है ?
⇒ हाइड्रोजन (H2), हीलियम (He) तथा मीथेन (CH4)
हीरक वलय (Diamond Ring) का दृश्य कब देखा जा सकता है?
⇒ पूर्ण सूर्यग्रहण के समय सूर्य की परिधि पर
वे दो ग्रह जिनके कोई उपग्रह (Satellite) नहीं हैं
⇒ बुध व शुक्र
जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है तो सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं
⇒ भूमध्य रेखा पर
हेल-बॉप तथा हैली क्या हैं?
⇒ पुच्छलतारा (Comet)
जीवन युक्त होने के कारण पृथ्वी को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
⇒ हरित ग्रह (Green Planet)
बृहस्पति का वलय (Ring) किस पदार्थ से निर्मित होता है?
⇒ सिलिकेट का
जब एक महीने में दो पूर्णिमा हों तो दूसरी पूर्णिमा वाले चाँद को क्या कहते हैं।
⇒ ब्लू मून (Blue Moon)
टाइटन किस ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह ( Satellite) है
⇒ शनि का
अरुण (Uranus), को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगभग कितना समय लगता है ?
⇒ 84 वर्ष
सूर्य का जुड़वा तारा किसे कहते हैं?
⇒ नेमेसिस (Nemesis)
किस ग्रह के दिन का मान (अवधि) और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिन के मान और झुकाव के समतुल्य है, यह कथन किस ग्रह के सम्बंध में सही है?
⇒ मंगल ग्रह के
1610 ई. में बृहस्पति (Jupiter) के उपग्रहों की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी?
⇒ गैलीलियो
वे ग्रह, जिनके चारों ओर वलय (Ring) हैं?
⇒ बृहस्पति, शनि, अरुण एवं वरुण
सबसे बड़ा और चमकीला क्षुद्र ग्रह (Asteroid) कौन सा है?
⇒ सेरेस
सौर परिवार का दूसरा सबसे बड़ा उपग्रह कौन सा है?
⇒ टाइटन
सूर्य के प्रकाशमंडल (Photosphere) का तापमान कितना है?
⇒ लगभग 6,000°C
चन्द्रग्रहण (Lunar Eclipse) कब होता है?
⇒ केवल पूर्णिमा को
शांति का सागर (Sea of Tranquility) किस उपग्रह पर स्थित है?
⇒ चन्द्रमा पर
फोबोस एवं डीमोस किसके उपग्रह हैं?
⇒ मंगल
चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक दूसरे की बात क्यों नहीं सुन सकते हैं?
⇒ चन्द्रमा पर वायुमण्डल के अभाव के कारण
जब अर्द्ध चन्द्र (Half Moon) होता है, तो सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा के मध्य का कोण होता है?
⇒ 90º
कृष्ण विवर (Black Hole) अंतरिक्ष में एक पिंड है, जो किसी भी प्रकार के विकिरण (Radiation) को बाहर नहीं आने देता। इसका क्या कारण है?
⇒ उच्चतम घनत्व
तारों के नष्ट होने के लिए कौन सी अकाशीय परिघटना उत्तरदायी है?
⇒ कृष्ण विवर / कृष्ण छिद्र
कृष्ण छिद्र सिद्धान्त (Black Hole Theory) को किसने प्रतिपादित किया था?
⇒ एस. चन्द्रशेखर ने
सबसे चमकीला तारा कौन सा है?
⇒ साइरस या डॉगस्टार
सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) कब होता है?
⇒ केवल अमावस्या के दिन
एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित तारों का समूह क्या कहलाता है?
⇒ नक्षत्र (Asterism)
ब्रह्मांड में सबसे दूर स्थित तारा कौन सा है?
⇒ इकारस (Icarus)
तारों के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई कौन सी है?
⇒ प्रकाशवर्ष
ध्रुव तारा (Pole Star or North Star) किस तारामण्डल की ओर संकेत करते हैं?
⇒ सप्तऋषि तारामण्डल (Ursa Major or Great Bear)
मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले आकाशीय पिण्ड को क्या कहते हैं?
⇒ क्षुद्रग्रह (Asteroids)
उल्का (Meteor) को कहते हैं -
⇒ टूटता हुआ तारा (Shooting Star)