कार्बनिक रसायन (Organic Chemicals) | रसायन विज्ञान (Chemistry) | NCERT One Liner

कार्बनिक रसायन (Organic Chemicals) | रसायन विज्ञान (Chemistry) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | रसायन विज्ञान (Chemistry) | कार्बनिक रसायन (Organic Chemicals)

पॉलीथीन का निर्माण किस रसायन बहुलकीकरण के द्वारा किया जाता है?
 एथिलीन
डीजल इंजन में प्रयुक्त होने वाला ईंधन कौन सा है?
⇒ डीजल की वाष्प और वायु
बुलेटप्रूफ पदार्थ के निर्माण में किस बहुलक का प्रयोग किया जाता है ?
 पालिऐमाइड (Polyamide)
स्वचलित वाहनों में प्रदूषण नियन्त्रण हेतु प्रयुक्त सीएनजी गैस में कौन सा तत्व पाया जाता है?
 मेथेन (CH4)
मेथेन के अपघटन से प्राप्त स्याही किस कार्य के लिए प्रयुक्त की जाती है?
⇒ छपाई में
वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में किस उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है? 
 निकिल का
वेल्डिंग (Welding) में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
 ऑक्सीजन तथा एसीटिलीन
बर्तन की सतह पर न चिपकने वाले बहुलक को क्या कहते है?
⇒ टेफ्लॉन
वाहनों के इंजन में उत्पन्न धात्विक ध्वनि क्या कहलाती है?
 अपस्फोटन
ऑटोमोबाइल इंजनों में प्रतिहिम के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है?
 एथिलीन ग्लाइकॉल
भारी वाहनों में ईंधन के रूप में डीजल का प्रयोग क्यों किया जाता है ?
 उच्च क्षमता और आर्थिक बचत के लिए
भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव कारण हुई था ?
 मिथाइल आइसो सायनेट (MIC)
किस रासायनिक यौगिक को मिरबेन का तेल ( Oil of Mirbane) कहा जाता है?
 नाइट्रोबेंजीन
कच्ची चीनी को रंग विहीन करने हेतु किस चारकोल प्रयोग किया जाता है ?
 एनीमल चारकोल
द्वितीय विश्व युद्ध के समय मलेरिया एवं टॉयफाइड रोगों के उपचार के लिए किस टीके का प्रयोग किया गया था ?
 DDT ( डाइक्लोरो डाइफिनाइल ट्राइक्लोरोएथेन) का
शहद में कौन सा प्रमुख घटक पाया जाता है?
 फ्रक्टोज (Fructose)
फल पकाने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?
 कैल्शियम कार्बाइड
शक्कर के किण्वन (Fermentation) से कौन सा पदार्थ बनता है?
 इथाइल एल्कोहल
युद्धस्थल पर प्रयोग की जाने वाली विषैली गैस ल्यूसाइट (Lucite) किससे बनायी जाती है?
 ऐसीटिलीन से
धान के खेतों से किस गैस का उत्पादन होता है?
⇒ मेथेन गैस
किस एल्कोहल को वुड-स्प्रीट (Wood Spirit) के नाम से जाना जाता है ?
⇒ मिथाइल एल्कोहल
संशोधित स्पिरिट (Rectified Spirit) में कौन सा रसायन होता है?
 इथाइल एल्कोहल ( 95% )
बेकेलाइट किन पदार्थों के संघनन से बनता है?
⇒ फीनॉल व फार्मेल्डिहाइड
किस विलायक का प्रयोग नेल पेन्ट हटाने (Nail Paint Remover) वाले द्रव के रूप में किया जाता है?
 एसीटोन
किसका प्रयोग निश्चेतक (Anesthetics) के रूप में किया जाता है?
⇒ क्लोरोफॉर्म (CHCl3)
किस विस्फोटक को नोबेल तेल (Nobel Oil) भी कहा जाता है?
 टी. एन. जी. (ट्राई नाइट्रो ग्लिसरीन)
सभी जैव यौगिकों में अनिवार्य तत्व कौन सा है?
 कार्बन
फार्मेल्डिहाइड का 40 प्रतिशत जलीय विलयन क्या कहलाता है? 
⇒ फॉर्मेलीन
नोबेल तेल के नाम से किस कार्बनिक यौगिक को जाना जाता है?
 ट्राईनाइट्रोग्लीसरीन का
प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाये जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौन सा है?
⇒ सेल्यूलोज
लौंग में कौन सा तेल पाया जाता है?
 यूजीनाल (Eugenol)
मच्छर भगाने वाली दवाओं में कौन सा रसायन उपस्थित होता है?
 एलिचिन
मार्श गैस किसे कहते हैं?
 मेथेन को
दुर्गंधयुक्त मक्खन व दूध में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
 क्रमश: ब्यूटाइरिक अम्ल व लैक्टिक अम्ल
धूम्र कुहरा (Smog) में उपस्थित वह रसायन कौन सा है जो आँखों में जलन उत्पन्न करता है?
⇒ परॉक्सी ऐसीटिल नाइट्रेट
मनुष्य के लिए सर्वाधिक अनिवार्य वसीय अम्ल कौन सा है?
 लाइनोलीक अम्ल (Linoleic Acid)
न सूखने वाले तेलों में किस वसीय अम्ल की मात्रा अधिक होती है ?
 ओलीक अम्ल (Oleic Acid)
डायनामाइट का मुख्य संघटक रसायन कौन सा है ?
⇒ नाइट्रो ग्लिसरीन (Nitroglycerin)
रोडेन्टीसाइड रसायन का प्रयोग किसलिए किया जाता है
⇒ चूहों के नियंत्रण के लिए
कृत्रिम रेशों में कौन सा अंसतृप्त हाइड्रोकार्बन प्रयोग किया जाता है ? 
 एथिलीन
खदानों में अधिकांशतः विस्फोट का कारण है
 वायु के साथ मेथेन के मिश्रण से
वैज्ञानिक वोहलर द्वारा सर्वप्रथम किस कार्बनिक पदार्थ को कृत्रिम रूप से प्रयोगशाला में संश्लेषित किया गया था?
 यूरिया (NH2CONH2)
कार्बनिक क्लोराइड (COCl2)) के नाम से किसे जाना जाता है?
 फॉस्जीन गैस (Phosgene Gas) 
प्रशीतक फ्रेऑन का रासायनिक नाम क्या है ?
 डाईक्लोरो मीथेन
कार्बोक्सिलिक अम्ल (COOH) तथा ऐल्कोहॉल (OH) की साथ में अभिक्रिया क्या कहलाती है?
 एस्टरीकरण (Esterification)
हेक्साक्लोरो बेंजीन को किस प्रचलित नाम से जाना जाता है?
⇒ गामेक्सेन
एल्फ्रेड नोबेल को नोबेल पुरस्कार वितरण हेतु एक निधि स्थापित करने के लिए धनराशि किस अविष्कार से मिली थी? 
⇒ डायनामाइट
टेरीलीन क्या है?
⇒ कृत्रिम रेशा (Synthetic Fibre)
नेत्रों का परीक्षण एल्केलॉइड के किस तनुकृत घोल से को फैलाकर किया जाता है? 
⇒ इओसिन
Previous Post Next Post