राष्ट्रपति (President) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | राष्ट्रपति ( President)
भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है ?
⇒ अप्रत्यक्ष मतदान से (आनुपातिक प्रतिनिधित्व से एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा ।)
भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान कौन करता हैं ?
⇒ राज्य सभा, लोक सभा और राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य ( Elected Members)
भारत के राष्ट्रपति उम्मीदवार के प्रस्ताव का अनुसमर्थन कम-से-कम कितने सदस्यों द्वारा किया जाना चाहिए?
⇒ पचास निर्वाचकों द्वारा
राष्ट्रपति के निर्वाचन में किसी राज्य का मुख्यमंत्री किस स्थिति में मतदान करने के लिए पात्र नहीं होगा ?
⇒ यदि वह राज्य विधान मंडल में उच्च सदन का सदस्य हो
कौन राष्ट्रपति के निर्वाचन मण्डल का तो भाग है परंतु वह उसके महाभियोग में भाग नहीं लेता है ?
⇒ राज्यों की विधान सभाएँ
संसद अथवा विधान सभा का कोई सदस्य राष्ट्रपति निर्वाचित हो सकता है, परन्तु उस पर क्या शर्तें हैं ?
⇒ निर्वाचित होने के उपरांत उसे अपनी सदस्यता छोड़नी होगी
संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है?
⇒ केंद्रीय मंत्रिमंडल
भारत के राष्ट्रपति चुनाव में उत्पन्न विवाद का निपटारा कौन करता है?
⇒ सर्वोच्च न्यायालय
भारत के राष्ट्रपति को उसके कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है ?
⇒ महाभियोग (Impeachment) द्वारा
भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे प्राप्त है?
⇒ संसद को
संघ की कार्यपालकीय शक्तियाँ किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति में निहित हैं?
⇒ अनुच्छेद-53
अनुच्छेदद- 61 के अन्तर्गत राष्ट्रपति पर महाभियोग संसद के किस सदन द्वारा प्रारम्भ किया जा सकता है?
⇒ संसद के किसी भी सदन द्वारा
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति पद के लिए पुनः निर्वाचन की पात्रता निर्धारित करता है?
⇒ अनुच्छेद 57
राष्ट्रपति को कोई भी विषय पुनर्विचार के लिए मंत्रिपरिषद् को वापस भेजने का अधिकार किस संविधान संशोधन द्वारा प्रदान किया गया है?
⇒ 44वें संशोधन द्वारा
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी विधेयक पर अपनी स्वीकृति रोक सकते हैं।
⇒ अनुच्छेद-111
किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति कुछ आकस्मिकताओं में राज्यपाल के कार्यों के निर्वहन हेतु उपबंध कर सकता है ?
⇒ अनुच्छेद-160 में
राष्ट्रपति को मृत्यु-दण्ड के मामले में क्षमादान करने की शक्ति प्राप्त है, किन्तु राज्यपाल के पास यह शक्ति नहीं है।
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
⇒ राष्ट्रपति को
राष्ट्रपति लोकसभा को कब भंग कर सकते हैं?
⇒ केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर
लोकसभा और राज्यसभा का संयुक्त अधिवेशन किसके द्वारा आहूत किया जाता है ?
⇒ राष्ट्रपति के द्वारा
भारत के राष्ट्रपति ने किस एकमात्र मामले में जेबी वीटो (Poket Veto) की शक्ति का प्रयोग किया था ?
⇒ भारत डाकघर (संशोधन) विधेयक (वर्ष 1986)
किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसे प्राप्त है
⇒ राष्ट्रपति को
वर्तमान में राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितना है?
⇒ 5 लाख
यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए और कोई उप-राष्ट्रपति भी न हो तब कार्यवाहक राष्ट्रपति कौन होगा?
⇒ सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है परंतु राष्ट्र का नेतृत्व नहीं करता है, यह उक्ति किस पर लागू होती है ?
⇒ भारत के राष्ट्रपति पर
भारत के राष्ट्रपतियों में से कौन बिहार का राज्यपाल रह चुका था?
⇒ डॉ. जाकिर हुसैन / श्री रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पदधारण करने वाले पदाधिकारी
- संघ के मंत्री (Union Ministers)
- राज्यों के राज्यपाल (Governors)
- भारत का महान्यायवादी (Attorney General of India) आदि ।
एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है वह किस प्रक्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है ?
⇒ राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद
निर्विरोध रूप से चुने गए भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
⇒ नीलम संजीव रेड्डी
भारत के राष्ट्रपतियों में से किनका सम्बंध ट्रेड यूनियन आंदोलन से रहा है?
⇒ वराहगिरि वेंकट गिरि
राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है?
⇒ पद ग्रहण के दिन से पाँच वर्ष तक
भारत के किस राष्ट्रपति को मिसाइल मैन (Missile Man) की संज्ञा दी जाती है?
⇒ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
भारत के मुख्य न्यायाधीशों में से किसने राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था ?
⇒ जस्टिस एम. हिदायतुल्ला
द्रौपदी मुर्मु का भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में कौन सा क्रम है?
⇒ 15वाँ
वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है ?
⇒ राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्वारा क्षमादान की स्थितियाँ
- जब दण्ड सेना न्यायालय द्वारा दिया गया हो।
- जब दण्ड संघीय विषय से सम्बंधित विधि के विरुद्ध अपराध के लिए दिया गया हो।
- जब दण्डादेश मृत्युदण्ड हो ।
द्रौपदी मुर्मू भारत की प्रथम आदिवासी, द्वितीय महिला, स्वतंत्र भारत में पैदा होने वाली प्रथम एवं सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति हैं।