उपराष्ट्रपति (Vice President) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner

उपराष्ट्रपति (Vice President) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | उपराष्ट्रपति (Vice President)

भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में कौन-कौन सम्मिलित हैं?
 संसद के दोनों सदनों के सभी निर्वाचित (Elected) एवं मनोनीत (Nominated) सदस्य
भारत के उपराष्ट्रपति को पद से हटाने (Dismiss) सम्बंधी प्रस्ताव संसद के किस सदन में लाया जा सकता है ?
⇒ केवल राज्य सभा में
राज्य सभा का सभापति कौन होता है?
 उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति से सम्बंधित अनुच्छेद
अनुच्छेदविषयवस्तु
63भारत के लिए एक उपराष्ट्रपति का प्रावधान
64उपराष्ट्रपति का राज्य सभा का पदेन सभापति होना
65उपराष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति के पद में आकस्मिक रिक्तियों अथवा उसकी अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन
66उपराष्ट्रपति का निर्वाचन
67उपराष्ट्रपति का कार्यकाल
68उपराष्ट्रपति के पद की रिक्ति की पूर्ति के लिए चुनाव का समय निर्धारण तथा आकस्मिक रिक्ति की पूर्ति के लिए चुने गए व्यक्ति का कार्यकाल
69उपराष्ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
70अन्य आकस्मिकताओं में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन
71उपराष्ट्रपति के चुनाव सम्बंधी अथवा उससे सम्बंधित विषय
भारत के उपराष्ट्रपति
क्र.नामपदावधि
1डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन1952-1962
2डॉ. जाकिर हुसैन1962-1967
3श्री वराहगिरि वेंकटगिरि1967-1969
4श्री गोपाल स्वरूप पाठक1969-1974
5श्री बी. डी. जत्ती1974-1979
6न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह1979-1984
7श्री आर. वेंकटरमन1984-1987
8डॉ. शंकर दयाल शर्मा1987-1992
9श्री के. आर. नारायणन1992-1997
10श्री कृष्ण कांत1997-2002
11श्री भैरो सिंह शेखावत200-2007
12डॉ. हामिद अंसारी2007-2017
13श्री मुप्पावारापु वेंकैया नायडू2017-2022
14श्री जगदीप धनखड़2022 से अब तक
किस सदन की अध्यक्षता ऐसे व्यक्ति द्वारा की जाती है, जो उस सदन का सदस्य नहीं होता है?
⇒ राज्य सभा
राष्ट्रपति की मृत्यु, त्यागपत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में राष्ट्रपति का पदभार कौन सबसे पहले ग्रहण करेगा?
 उपराष्ट्रपति
राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति किसी के भी निर्वाचन में राज्य अथवा संसद के किस सदन के सदस्य भाग नहीं लेते हैं।
⇒ राज्य विधान परिषद् के सदस्य
भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको संबोधित करके देता है?
 उपराष्ट्रपति को
राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपतिपद की तुलना
राष्ट्रपति (President)उपराष्ट्रपति (Vice President)
  1. लोकसभा सदस्य बनने की योग्यता रखता हो ।
  2. राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों तथा राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों के साथ-साथ दिल्ली एवं पुदुचेरी के विधान सभा के निर्वाचित सदस्य भी शामिल होते हैं।
  3. राष्ट्रपति को पद से हटाए जाने की प्रक्रिया ( महाभियोग ) किसी भी सदन में प्रारम्भ की जा सकती है।
  1. राज्यसभा सदस्य बनने की योग्यता रखता हो ।
  2. उपराष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य (मनोनीत एवं निर्वाचित) शामिल होते हैं। इसमें राज्यों के विधानमंडल के सदस्य सम्मिलित नहीं होते।
  3. उपराष्ट्रपति को पद से हटाने वाला प्रस्ताव केवल राज्य सभा में ही प्रस्तुत किया जा सकता है।
भारत के उपराष्ट्रपति
क्र.नामपदावधि
1डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन1952-1962
2डॉ. जाकिर हुसैन1962-1967
3श्री वराहगिरि वेंकटगिरि1967-1969
4श्री गोपाल स्वरूप पाठक1969-1974
5श्री बी. डी. जत्ती1974-1979
6न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह1979-1984
7श्री आर. वेंकटरमन1984-1987
8डॉ. शंकर दयाल शर्मा1987-1992
9श्री के. आर. नारायणन1992-1997
10श्री कृष्ण कांत1997-2002
11श्री भैरो सिंह शेखावत200-2007
12डॉ. हामिद अंसारी2007-2017
13श्री मुप्पावारापु वेंकैया नायडू2017-2022
14श्री जगदीप धनखड़2022 से अब तक

Previous Post Next Post