प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन | Reflection and Refraction | NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 10TH | SCIENCE (विज्ञान)

प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन | Reflection and Refraction | NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 10TH | SCIENCE (विज्ञान)


NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 10TH | SCIENCE (विज्ञान) | Reflection and Refraction प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन

1. निम्नलिखित में से कौन किसी बिंदु स्रोत से उस पर आपतित प्रकाश का समांतर प्रकाश पुंज बना सकता है ?
(a) अवतल दर्पण और उत्तल लेंस दोनों ही
(b) उत्तल दर्पण और अवतल लेंस दोनों ही 
(c) एक दूसरे से 90° पर रखे दो समतल दर्पण
(d) अवतल दर्पण और अवतल लेंस दोनों ही
उत्तर - (a)
2. 10mm लंबी कोई सुई किसी अवतल दर्पण के सामने ऊर्ध्वाधर रखी है। इस सुई का 5mm लंबा प्रतिबिंब दर्पण के सामने 30 cm दूरी पर बनता है । दर्पण की फोकस दूरी है
(a) – 30cm
(b) – 20cm
(c) – 40cm
(d) – 60cm
उत्तर - (b)
3. निम्नलिखित में से किस स्थिति में कोई अवतल दर्पण बिंब से बड़ा वास्तविक प्रतिबिम्ब बना सकता है ?
(a) जब बिंब दर्पण के वक्रता केंद्र पर हो
(b) जब बिंब दर्पण के ध्रुव और फोकस के बीच हो 
(c) जब बिंब दर्पण के फोकस और वक्रता केंद्र के बीच हो 
(d) जब बिंब दर्पण की वक्रता त्रिज्या से अधिक दूरी पर हो 
उत्तर - (c)
4. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) 0.25m फोकस दूरी के उत्तल लेंस की क्षमता -4 डाइऑप्टर होती है
(b) 0.25m फोकस दूरी के उत्तल लेंस की क्षमता – 4 डाइऑप्टर होती है 
(c) 0.25m फोकस दूरी के अवतल लेंस की क्षमता -4 डाइऑप्टर होती है 
(d) 0.25m फोकस दूरी के अवतल लेंस की क्षमता -4 डाइऑप्टर होती है 
उत्तर - (a)
5. वाहनों में पीछे के दृश्य को देखने के लिए लगे दर्पण द्वारा आवर्धन-
(a) एक से कम होता है
(b) एक से अधिक होता है
(c) एक होता है
(d) एक से कम अथवा अधिक हो सकता है। यह इसके सामने रखे बिंब की स्थिति पर निर्भर करता है
उत्तर - (a)
6. किसी अवतल दर्पण पर आपतित सूर्य की किरणें दर्पण के सामने 15cm दूरी पर अभिसरित होती है । इस दर्पण के सामने किसी बिंब को कहां रखें कि इसका समान साइज का प्रतिबिंब बने ? 
(a) दर्पण से 15cm दूरी पर
(b) दर्पण से 30 cm दूरी पर
(c) दर्पण से 15cm तथा 30 cm के बीच 
(d) दर्पण से 30 cm से अधिक दूरी पर
उत्तर - (b)
7. निम्नलिखित में से किसके द्वारा निश्चित रूप से किसी दूरस्थ ऊँचे भवन का पूरी लंबाई का प्रतिबिंब देखा जा सकता है ?
(a) केवल अवतल दर्पण 
(b) केवल उत्तल दर्पण
(c) केवल समतल दर्पण 
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर - (d)
8. टॉर्चों, सर्चलाइटों तथा वाहनों की हैडलाइटों में बल्ब कहाँ लगा होता है ?
(a) परावर्तक के ध्रुव एवं फोकस के बीच 
(b) परावर्तक के फोकस के अत्यधिक निकट
(c) परावर्तक के फोकस एवं वक्रता केंद्र के बीच 
(d) परावर्तक के वक्रता केंद्र पर 
उत्तर - (b)
9. परावर्तन के नियम लागू होते हैं-
(a) केवल समतल दर्पण पर
(b) केवल अवतल दर्पण पर
(c) केवल उत्तल दर्पण पर
(d) सभी दर्पणों पर चाहे उनकी आकृति कैसी भी क्यों न हो
उत्तर - (d)
10. आपको जल, , तारपीन का तेल, बेंजीन तथा किरोसिन दिया गया है । इनमें से किस माध्यम में समान कोण पर तिरछी आपतित कोई प्रकाश किरण सबसे अधिक मुड़ेगी ?
(a) किरोसिन 
(b) जल
(c) तारपीन का तेल
(d) ग्लिसरीन 
उत्तर - (d)
11. कोई बच्चा किसी जादुई दर्पण के सामने खड़ा है । वह यह देखता है कि उसके प्रतिबिंब में उसका सिर बड़ा, उसके शरीर का मध्य भाग साइज में समान तथा पैर छोटे दिखते हैं । मैजिक दर्पण में शीर्ष से दर्पणों के संयोजन का क्रम क्या है ? 
(a) समतल, उत्तल, अवतल
(b) उत्तल, अवतल, समतल
(c) अवतल, समतल, उत्तल
(d) उत्तल, समतल, अवतल 
उत्तर - (c)
12. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अनंत पर स्थित किसी बिंब का प्रतिबिंब अत्यधिक छोटा बनेगा ?
(a) केवल अवतल दर्पण
(b) केवल उत्तल दर्पण
(c) केवल उत्तल लेंस 
(d) अवतल दर्पण, अवतल लेंस तथा उत्तल लेंस
उत्तर - (d)
Previous Post Next Post