भारतीय संविधान में अनुसूचियाँ (Schedules in the Indian Constitution ) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner

भारतीय संविधान में अनुसूचियाँ (Schedules in the Indian Constitution ) | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | भारतीय संविधान में अनुसूचियाँ (Schedules in the Indian Constitution )

भारत के मूल संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ थीं?
 8 (वर्तमान में 12)
भारतीय संघ में नये राज्य के गठन का प्रावधान किस अनुसूची में किया गया है ?
 प्रथम अनुसूची
भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची को किस संविधान संशोधन के माध्यम से जोड़ा गया ?
 प्रथम संविधान संशोधन (वर्ष 1951)
भारत के संविधान की किस अनुसूची में विभिन्न राज्यों में अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और नियंत्रण के लिए विशेष उपबंध हैं?
 पाँचवीं अनुसूची
सरकारों द्वारा शुल्क एवं कर लगाने का अधिकार संविधान की किस अनुसूची में उल्लिखित है ?
 सातवीं अनुसूची में
राज्य भूमि सुधार अधिनियम को संवैधानिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु इसे किस अनुसूची में सम्मिलित किया गया है ?
 9वीं अनुसूची में
अनुसूचियों का संक्षिप्त विवरण
अनुसूचीसम्बंधित विषयसम्बंधित अनुच्छेद
पहली अनुसूचीराज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों (Union Territories) के नाम एवं उनकी सीमाएँ।अनुच्छेद 1 तथा 4
दूसरी अनुसूची
राष्ट्रपति, राज्यपाल, लोकसभा/ राज्य विधानसभाओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष 
राज्यसभा / राज्य विधान - परिषदों के सभापति और उप-सभापति, सर्वोच्च
न्यायालय / उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, भारत का नियंत्रक एवं महालेखा
परीक्षक पदाधिकारियों के वेतन, भत्तों तथा पेंशन आदि से जुड़े प्रावधान ।
अनुच्छेद 59 (3), 65 (3), 75(6), 97, 125, 148(3) 158 (3),164(5), 186, 221
तीसरी अनुसूचीसंघ - राज्य मंत्री, संसद / राज्य विधानमंडल के सदस्य व चुनावों के प्रत्याशी, न्यायाधीश आदि द्वारा ली जाने वाली शपथों ( Oaths ) या प्रतिज्ञानों ( Affirmations) के प्रारूप दिए गए हैं।अनुच्छेद 75 (4), 84 99, 124(6), 148(2),164 (3), 173, 188, 219
चौथी अनुसूचीराज्यों और संघ राज्यक्षेत्रों के लिए राज्यसभा में स्थानों का आवंटन।अनुच्छेद 4 (1), 80 (2)
पाँचवीं अनुसूचीअनुसूचित क्षेत्रों व जनजातियों के प्रशासन तथा नियंत्रण से जुड़े प्रावधान ।अनुच्छेद 244 (1)
छठी अनुसूचीअसम, मेघालय, त्रिपुरा और मिज़ोरम राज्यों के जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से सम्बंधित उपबंध।अनुच्छेद 244 (2) एवं 275 (1)
सातवीं अनुसूचीसंघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची में शामिल विषय |अनुच्छेद 246
आठवीं अनुसूचीसंविधान द्वारा मान्यता प्राप्त 22 भाषाओं की सूची।अनु. 344 (1) व 351
नौवीं अनुसूचीइसमें भूमि सुधार व जमींदारी उन्मूलन से सम्बंधित अधिनियम, नियम, विनियम आदि जिन्हें न्यायिक पुनर्विलोकन से बचाने के लिए इसमें सम्मिलित किया गया था।अनुच्छेद 31 (ख)
दसवीं अनुसूचीदल-बदल (Defection) के आधार पर संसद और विधानसभा के सदस्यों की निरर्हता से सम्बंधित उपबंध।अनुच्छेद 102 (2) एवं 191 (2)
ग्यारहवीं अनुसूचीपंचायतों की शक्तियाँ व उत्तरदायित्व निर्धारित किए गए हैं।अनुच्छेद 243 (छ)
बारहवीं अनुसूचीनगरपालिकाओं की शक्तियाँ व उत्तरदायित्व निर्धारित किए गए हैं।अनुच्छेद 243 (ब)
आठवीं अनुसूची में सिंधी भाषा 21वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1967 द्वारा जोड़ी गई थी।
Previous Post Next Post