ध्वनि (Sound) | भौतिक विज्ञान (Physics) | NCERT One Liner

ध्वनि (Sound) | भौतिक विज्ञान (Physics) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | ध्वनि (Sound)

पराध्वनिक जेट (Supersonic Jet ) से वायुमण्डल की किस परत को क्षति पहुँचती है ?
 ओजोन परत को
किसे मापने हेतु डेसीबल इकाई का प्रयोग किया जाता है?
 ध्वनि की तीव्रता मापने में
ध्वनि के स्रोत व परावर्तित सतह के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए, जिससे कि प्रतिध्वनि स्पष्ट रूप से सुनाई दे सके?
 16.5 मीटर
वायु में ध्वनि का वेग कितना होता है?
 343 मी./सेकेण्ड ( समुद्र तल पर 20°C तापमान पर)
सिनेमा घरों, बड़े सभागारों आदि में ध्वनि स्रोत बंद होने के बाद कुछ देर तक ध्वनि सुनाई देती रहती है। इसका क्या कारण है? 
 अनुरणन (Reverberations)
चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति, एक-दूसरे की बात नहीं सुन सकते हैं, इसका क्या कारण है ?
 चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं है ।
वह जैव पद्धति (Biological Method) जिसमें पराश्रव्य ध्वनि का प्रयोग किया जाता है उसे क्या कहते हैं?
⇒ सोनोग्राफी
चमगादड़ अंधेरी रातों में उड़ सकते हैं और अपना शिकार भी कर सकते हैं। इसका क्या कारण है ?
 वे पराध्वनि तरंगें उत्पन्न करते हैं और उन्हीं के द्वारा निर्देशित होते हैं।
टी.वी. रिमोट में किन तरंगों का प्रयोग किया जाता है?
⇒ अवरक्त तरंगें
टेलीविजन ग्राही के दूरस्थ नियन्त्रण में कौन सी विद्युत चुम्बकीय विकिरण प्रयोग में लाई जाती है?
⇒ अवरक्त विकिरण
जल, लोहा व नाइट्रोजन में ध्वनि के वेगों का आरोही क्रम क्या होगा?
 नाइट्रोजन < जल < लोहा
तापमान का ध्वनि के वेग पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
 तापमान के घटने से ध्वनि का वेग घटता है
ध्वनि किस माध्यम से होकर नहीं गुजर सकती है?
 निर्वात् से
स्टेथोस्कोप किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
 ध्वनि के परावर्तन पर
एकॉस्टिक्स में किसका अध्ययन किया जाता है ?
 ध्वनि का
ध्वनि तरंगों में कौन सी घटना घटित नहीं हो सकती है?
 ध्रुवण
ध्वनि का तारत्व (Pitch) किस पर निर्भर करता है?
 आवृत्ति पर
प्रतिध्वनि (Echo) का कारण होता है 
⇒ ध्वनि तरंगो का परावर्तन
पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति लगभग कितनी होती है ?
 20,000 हर्ट्ज से अधिक
मानव द्वारा श्रव्य तरंगों (Sonic Waves) की आवृत्ति कितनी होती है?
 20 से 20,000 हर्ट्ज तक
पराश्रव्य ध्वनि तरंगें किसके द्वारा सुनी जा सकती हैं ?
 कुत्तों एवं डॉल्फिन मछली द्वारा
ध्वनि ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन किया जाता है?
 माइक्रोफोन द्वारा
Previous Post Next Post