तरंग गति (Wave Speed) | भौतिक विज्ञान (Physics) | NCERT One Liner

तरंग गति (Wave Speed) | भौतिक विज्ञान (Physics) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | तरंग गति (Wave Speed)

रात्रि दृष्टि उपकरण (Night Vision Device) में प्रयोग की जाने वाली तरंगे कौन सी हैं?
 अवरक्त तरंगें (Infrared waves)
दृश्य प्रकाश (Visible Light) का तरंगदैर्ध्य कितना होता है ?
 390 से 750 नैनोमीटर के मध्य
आँतों से सम्बंधित रोगों के निदान में कौन सी किरणों का प्रयोग किया जाता है ?
 एक्स-किरणों (X-Rays) का
कीड़ों तथा क्षति पहुँचाने वाले जीवों को घरों से दूर भगाने के लिए किस तरंग का प्रयोग किया जाता है?
 अल्ट्रासोनिक तरंग
समीप आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है ऐसा किस कारण होता है ?
⇒ डॉप्लर प्रभाव के कारण
क्रिस्टल की संरचना ज्ञात करने के लिए किन किरणों का प्रयोग किया जाता है ? 
 एक्स किरणों का
दीर्घ रेडियो तंरगें वायुमण्डल की किस परत से परावर्तित होती हैं?
⇒ आयन मण्डल
कूलिज - नलिका ( ट्यूब) का प्रयोग कौन सी किरणें उत्पन्न करने के लिए किया जाता है?
 एक्स किरणें
कोबाल्ट - 60 सामान्यतः विकिरण चिकित्सा में क्यों प्रयुक्त होता है?
⇒ गामा किरणों के उत्सर्जन के कारण
एक रडार, शत्रु के वायुयान की उपस्थिति का पता लगाने में कौन सी किरणों का प्रयोग करता है?
 रेडियो तरंगों का
पराबैंगनी विकिरण, एक्स किरणें, सूक्ष्म किरणें व गामा / किरणें को तरंग दैर्ध्य के आरोही क्रम क्या हैं?
⇒ गामा किरणें < एक्स किरणें < पराबैंगनी किरणें < सूक्ष्म किरणें ।
बन्द-चूल्हे (ओवन) में किसका प्रयोग किया जाता है?
 सूक्ष्म तरंगों ( माइक्रोवेव ) का
सुदूर संवेदी युक्ति नियंत्रण (Remote Control Device) एक अन्तर्निमित स्रोत होता है ?
⇒ अवरक्त किरण का
दो उत्तरोत्तर शृंग अथवा दो उत्तरोत्तर गर्त के बीच की दूरी को क्या कहते है?
 तरंगदैर्ध्य ( Wavelength)
Previous Post Next Post