परिवहन एवं संचार (Transport and Communication) | भारत का भूगोल (Geography of India) | NCERT One Liner

परिवहन एवं संचार (Transport and Communication) | भारत का भूगोल (Geography of India) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | भारत का भूगोल (Geography of India) | परिवहन एवं संचार (Transport and Communication)

सड़क नेटवर्क (अनंतिम ) का कुल विस्तार (स्रोत: वार्षिक रिपोर्ट 2022-23)
राष्ट्रीय राजमार्ग / एक्सप्रेस वे1,44,955 किमी.
राज्य राजमार्ग1,67,039 किमी.
अन्य सड़कें60,19,757 किमी.
कुल योग63,31,791 किमी.
राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लम्बाई किस राज्य में है ?
 महाराष्ट्र में
भारत के किस राज्य में प्रांतीय राजमार्गों (State Highways ) की सकल लम्बाई सबसे अधिक है?
 महाराष्ट्र में
स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना (Golden Quadrilateral Project) का सम्बंध किसके विकास से है ? 
 राजमार्ग
पूर्व-पश्चिम एवं उत्तर-दक्षिण एक्सप्रेस राजमार्ग एक दूसरे से किस स्थान पर मिलते हैं?
⇒ झाँसी में
भारत का 40% सड़क परिवहन किस प्रकार की सड़कों से होता है ?
⇒ राष्ट्रीय राजमार्गों से
भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
 राष्ट्रीय राजमार्ग-44 ( श्रीनगर- कन्याकुमारी)
भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
⇒ NH 548 & NH 118
भारत का सबसे लम्बा एक्सप्रेस वे कौन सा है ?
 पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (340.8 किमी.)
रेलवे स्टॉफ कॉलेज कहाँ स्थित है ? 
 बड़ौदा (गुजरात)
चेन्नई बंदरगाह किस प्रकार का बंदरगाह है?
 कृत्रिम बंदरगाह

महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग

NHविवरण
NH-1उरी, बारामुला, श्रीनगर से लेह तक ( पूर्व NH-1A व NH-ID) 
NH-2डिब्रूगढ़ (असम) से तुइपांग (मिजोरम) तक
NH-3लेह (लद्दाख) से अटारी (इंडो-पाक बॉर्डर) तक
NH-4पोर्ट ब्लेयर से चिड़िया टापू तक (अंडमान-निकोबार द्वीप समूह) (पूर्व NH-223 )
NH-5फिरोजपुर (पंजाब) से शिपकीला के समीप तक (इंडो-तिब्बत सीमा)
NH-6जोरबाट (मेघालय) से सीलिंग (मिजोरम) तक
NH-7फजिल्का (पंजाब) से माना (उत्तराखंड ) तक
NH-8करीमगंज (असम) से सबरूम (त्रिपुरा) (इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर तक) (पूर्व NH-44)
NH-9मलोट (पंजाब) से पिथौरागढ़ तक (भारत-नेपाल बॉर्डर के समीप )
NH-10गंगटोक (सिक्किम) से फुलबारी सिलीगुड़ी (भारतबांग्लादेश बॉर्डर तक) (पूर्व NH-31)
NH-13तवांग से वाक्रो तक (अरुणाचल प्रदेश)
NH-16कोलकाता से चेन्नई तक (पूर्व NH-5 )
NH-17पोरबंदर से सिलचर
NH-19दिल्ली से कोलकाता तक ( पूर्व NH-2 )
NH-30सितारगंज (उत्तराखंड) से कोंडापल्ली (आंध्र प्रदेश) तक
NH-34गंगोत्री धाम से लखनादौन, सिवनी (मध्य प्रदेश) तक
NH-44श्रीनगर से कन्याकुमारी तक (सर्वाधिक लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग, पूर्व NH-7) (पूर्व NH-1, 2, 3, 1A)
NH-48दिल्ली से चेन्नई तक (Via मुंबई) (पूर्व NH-3, NH-4, NH-8)
NH-52संगरूर (पंजाब) से अंकोला (कर्नाटक) तक हजीरा (गुजरात) से पारादीप बंदरगाह (ओडिशा) तक
NH-66पनवेल (नवी मुंबई) से कन्याकुमारी तक (पूर्व NH- 17, NH-47 )
NH-129नुमालीगढ़ (असम) से दीमापुर (नगालैंड) (पूर्व NH-39)
NH-134धरासू से यमुनोत्री तक (उत्तराखंड) (पूर्व NH-94)
कोंकण रेलवे किन दो स्थानों को जोड़ता है ?
 रोहा (महाराष्ट्र) से मंगलूर (कर्नाटक) को
प्रोजेक्ट हीरक के अन्तर्गत सड़कों का निर्माण भारत में कहाँ किया जा रहा है ?
 महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिलों
सबसे अधिक दूरी तय करने वाली एक्सप्रेस ट्रेन कौन सी है
 विवेक एक्सप्रेस (4273km)
तीन अर्द्ध चन्द्राकर समुद्री तट किस स्थान पर मिलते हैं?
 कन्याकुमारी में
कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन की कुल लम्बाई कितनी है?
 450 किमी.
आयात नौ-भार (Import Cargo) का उच्चतम टन भार संभालने वाला बंदरगाह कौन सा है?
 दीनदयाल बंदरगाह (कांडला)
आंध्र प्रदेश का बंदरगाह नगर कौन सा है?
⇒ काकीनाडा 
भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन सा है - 
 मुम्बई में
क्र.बंदरगाहसम्बंधित
1.कांडलानाम परिवर्तित कर दीनदयाल बंदरगाह
2.मुंबईदेश का सबसे बड़ा बंदरगाह
3.न्हावा शेवानया नामकरण जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह
4.मॉर्मुगाओदेश का सबसे बड़ा निर्यात् आधारित बंदरगाह
5.न्यू मंगलौरआकार की दृष्टि से अपेक्षाकृत छोटा
6.कोचीनअरब सागर की रानी के नाम से लोकप्रिय
7.तूतीकोरिनइसका नया नाम बी.ओ. चिदम्बरनार
8.चेन्नईकृत्रिम तथा दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाह
9.विशाखपत्तनमसबसे गहरा बंदरगाह
10.पारद्वीपइसका पोताश्रय सबसे गहरा
11.कोलकाता - हल्दियायह एक नदीय पत्तन भी है।
12.एन्नोरसबसे बड़ा कम्प्यूटराइज्ड बंदरगाह 
13.वधावन (महाराष्ट्र)देश का पहला मेगा पोर्ट
राष्ट्रीय अन्तर्देशीय नौवहन संस्थान (NINI) कहाँ स्थित है?
⇒ पटना में
गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित है ?
⇒ अमृतसर
भारत का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का यार्ड गुजरात में किस स्थान पर स्थित है ?
 अलंग
कच्छ की खाड़ी पर कौन सा बंदरगाह स्थित है? 
⇒ दीनदयाल बंदरगाह
भारत के बंदरगाहों में, कौन सा एक खुला सागरीय बंदरगाह है?
 चेन्नई
कौन सा बंदरगाह बाह्य पतन का विशिष्ट उदाहरण है ?
⇒ हल्दिया
ओडिशा तट पर कौन सा बंदरगाह अवस्थित है?
⇒ पाराद्वीप
मॉर्मुगाओ पत्तन (Mormugao Port) कहाँ स्थित है?
⇒ गोवा में

भारत के राष्ट्रीय जलमार्ग

जलमार्ग संख्याविस्तारविशिष्टताघोषणा
रा.ज.मा. - 1 ( 1,620 किमी.)प्रयागराज-हल्दिया (गंगा-भागीरथी-हुगली नदी प्रणाली)यह भारत के सर्वाधिक उपयोगी जलमार्गों में से एक है, जो यंत्रीकृत तक साधारण नौकाओं द्वारा पटना तथा हरिद्वार तक नौवहन योग्य है। यह जलमार्ग विकासात्मक उद्देश्यों के लिए तीन भागों में विभाजित है- (i) हल्दिया - फरक्का (560 किमी.) (ii) फरक्का-पटना (460 किमी.) (iii) पटना-प्रयागराज ( 600 किमी.)27.10.1986
रा.ज.मा. - 2 (891 किमी.)सादिया- धुबरी (ब्रह्मपुत्र नदी प्रणाली)ब्रह्मपुत्र नदी स्टीमर द्वारा डिब्रूगढ़ तक (891 किमी.) नौवहन योग्य है, जिसका भारत व बांग्लादेश सामूहिक रूप से प्रयोग करते हैं।26.10.1988
रा.ज.मा. - 3 (205 किमी.)कोट्टापुरम्-कोल्लम् (केरल)इसके अंतर्गत पश्चिमी तट नहर (168 किमी. लम्बी) उद्योगमण्डलम् नहर ( 23 किमी. लम्बी) तथा चम्पाकारा नहर ( 14 किमी. लम्बी) शामिल है।01.02.1991
रा.ज.मा. - 4 (1095 किमी.)आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुदुचेरी1. मद्रास से राजमुन्द्री - 171 किमी., 2. बाजीराबाद से विजयवाड़ा - 157 किमी. 3. काकीनाडा से पुदुच्चेरी- 767 किमी.2008
रा.ज.मा.- 5 (623 किमी.)ओडिशा तथा पश्चिम बंगालओडिशा में 532 किमी. तथा पश्चिम बंगाल में 91 किमी.2008

देश के प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे

इन्दिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डानई दिल्ली
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डामुम्बई
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाकोलकाता
बाबा साहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डानागपुर
स. वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाअहमदाबाद
गोपीनाथ बारदोली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डागुवाहाटी
चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डालखनऊ
श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाअमृतसर
त्रिवेन्द्रम् अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डातिरुवनंतपुरम
कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाकोझीकोड
शेख अलआलम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाश्रीनगर
राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाहैदराबाद
कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाकोच्चि
वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डापोर्ट ब्लेयर
डैबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डागोवा
कैम्पेगोडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाबंगलुरु
देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाइंदौर
जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाजयपुर
तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डातिरुचिरापल्ली
लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डावाराणसी
मुम्बई बन्दरगाह के दबाव को कम करने के लिए किस पत्तन का निर्माण किया गया?
⇒ न्हावाशेवा (जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ) 
भारतीय डाक विभाग ने द्रुत डाक सेवा ( Speed Post Service) का कब प्रारम्भ की थी ? 
 वर्ष 1986 में
भारत में टेलीफोन सेवा ( Telephone Service) का प्रारम्भ किस वर्ष हुआ था?
  वर्ष 1882 में

प्रमुख तेल/प्राकृतिक गैस पाइप लाइन

क्र.पाइपलाइनलम्बाई ( किमी.)
1.हजीरा - विजयपुर - जगदीशपुर1750
2.सलाया - कोयली-मथुरा-पानीपत1870
3.कांडला- भटिंडा1331
4.मुंबई-पुणे-मनमाड1389
5.दुलियाजान-बोंगाई गाँव-बरौनी1405
6.नाहरकटिया-नूनमती-बरौनी1152
7.मुंद्रा-पानीपत1174
8.बरौनी-हल्दिया943
9.बरौनी-पटना-कानपुर743
10.चेन्नई - त्रिची - मदुरै683
11.जामनगर-लोनी1269
12.कोच्चि मंगलूरू450
राष्ट्रीय जलमार्ग-I (National Waterway-I) प्रयागराज से हल्दिया तक विस्तृत है जिसकी लम्बाई 1,620 किमी. है।
Previous Post Next Post