घाटियाँ एवं पठार (Valleys and Plateaus) | विश्व का भूगोल (World Geography) | NCERT One Liner

NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | घाटियाँ एवं पठार (Valleys and Plateaus)
समुद्र तल से तिब्बत के पठार (Tibet plateau) की औसत ऊँचाई कितनी है?
⇒ 5 किमी.
छोटानागपुर पठार किस प्रकार के पठार का उदाहरण है?
⇒ गुम्बदाकार पठार
संसार की छत (Roof of the World) किसे कहा जाता है?
⇒ तिब्बत का पठार
ग्रेट आर्टिजन बेसिन ( Great Artesian Basin) किस देश में स्थित है?
⇒ ऑस्ट्रेलिया में
वृहत बेसिन (Great Basin) किस देश में स्थित है?
⇒ यू.एस.ए. में
मृत घाटी (Death Valley) किस लिए प्रसिद्ध है?
⇒ अत्यधिक उष्णता के लिए
पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) किस देश में अवस्थित है?
⇒ अफगानिस्तान में
टेलर घाटी (Taylor Valley) अवस्थित है
⇒ अंटार्कटिक में
राजाओं की घाटी किस देश में अवस्थित है ?
⇒ मिस्र में
अंधी घाटियाँ कहाँ पाई जाती हैं?
⇒ यूगोस्लाविया (कार्स्ट प्रदेश) में
लोट्सचेन्तल (Lotschental) तथा वॉल फेक्स घाटी (Val Fex Valley) कहाँ स्थित है?
⇒ स्विट्जरलैंड
विश्व की प्रमुख घाटियाँ