सागरीय तापमान, लवणता एवं ज्वार-भाटा (Ocean Temperature, Salinity & Tide) | विश्व का भूगोल (World Geography) | NCERT One Liner

NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | सागरीय तापमान, लवणता एवं ज्वार-भाटा (Ocean Temperature, Salinity & Tide)
महासागरीय जल के तापमान को प्रभावित करने वाले कारक
- अक्षांशीय स्थिति (Lattitude)
- सनातनी (प्रचलित) पवनें (Prevailing Winds)
- स्थल तथा जल का असमान वितरण
- महासागरीय धाराएँ (Ocean Current)
- समीपवर्ती स्थल खण्डों का प्रभाव (Effect of Adjacent Land Masses)
- लवणता (Salinity)
- प्लावी हिमखण्ड तथा प्लावी हिमशैल (Ice-Floes and Ice-Bergs)
सागरीय जल में लवणता प्रति हजार ग्राम (%) कितनी होती है?
⇒ 30% (औसत लवणता 35 )
सागरीय लवणता का मुख्य स्रोत है
⇒ भूमि
ग्रेट सा/न्ट झील (Great Salt Lake) कहाँ स्थित है?
⇒ संयुक्त राज्य अमेरिका
विश्व में सर्वाधिक लवणीय सागर/झील कौन सा / सी है?
⇒ टर्की की वॉन झील ( 330% )
अरब सागर के पानी का औसत खारापन कितना है?
⇒ 35%81
ऑॉर्डन के मृत सागर (Dead Sea) में औसत लवणता कितनी है?
⇒ 238%
कौन सा सागर महासागरीय मरुभूमि के रूप में संबोधित किया जाता है?
⇒ सारगैसो सागर
विभिन्न सागरों व महासागरों की लवणता
महासागर में ज्वार-भाटा की उत्पत्ति के क्या कारण हैं?
⇒ गुरुत्वाकर्षण, अभिकेन्द्रीय बल तथा अपकेन्द्रीय बल
एक स्थान पर एक दिन में एक ज्वार और एक भाटा आता है, तो उसे क्या कहते हैं?
⇒ दैनिक ज्वार-भाटा
महासागर में ऊँची जल तरंगें किससे उत्पन्न होती हैं?
⇒ चन्द्रमा
एक स्थान पर एक दिन में दो बार उत्पन्न ज्वार के मध्य कितने समय का अन्तर होता है ?
⇒ 24 घण्टे 26 मिनट