मृदा (Soil) | भारत का भूगोल (Geography of India) | NCERT One Liner

मृदा (Soil) | भारत का भूगोल (Geography of India) | NCERT One Liner


NCERT One Liner | भारत का भूगोल (Geography of India) | मृदा (Soil)

  • मृदा (Soil) शब्द की उत्पत्ति, लैटिन भाषा के शब्द सोलम (Solum) से हुई है, जिसका शाब्दिक अर्थ - फर्श (Floor)
भारत के सर्वाधिक क्षेत्र में कौन सी मृदा पायी जाती है
 जलोढ़ (Alluvial) / कछारी मृदा
रेगुर (Regur) मृदा को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
 काली मृदा
रेगुर मृदा का सर्वाधिक विस्तार किस राज्य में पाया जाता है?
 महाराष्ट्र में
मालवा पठार (Malwa Plateau) में किस मृदा की अधिकता है?
 काली मृदा
  • काली मृदा को स्वतः जुताई वाली मृदा भी कहा जाता है, जिसमें | सिंचाई की कम आवश्यकता पड़ती है। यह मृदा कपास की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है।
  • पीला रंग फेरिक आक्साइड के कारण होता है, जबकि लाल रंग लोहे के आक्साइड के कारण होता है।
लैटेराइट मृदा (Laterite Soil) मुख्यत: किन राज्यों में पायी है?
 केरल, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र में
लोहे की मात्रा अधिक होने के कारण कौन सी मृदा दिनों-दिन अनुर्वर (Infertile) होती जा रही है?
⇒ लैटेराइट
  • मृदा की क्षारीयता को कम करने के लिए जिप्सम का प्रयोग किया जाता है।
लैटेराइट मृदा भारत में मुख्यतः कहाँ पायी जाती है?
 मालाबार तटीय प्रदेश में
सबसे कम जलधारण क्षमता किस प्रकार की मृदा में होती है?
 बलुई दोमट मृदा
पौधों को सबसे अधिक जल किस प्रकार की मृदा से प्राप्त होता है?
 चिकनी मृदा से
मृदा की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौन सी फसलें उगाई जाती हैं?
⇒ दलहनी फसल
चम्बल घाटी (Chambal Valley) का निर्माण किस भौगोलिक प्रक्रिया से हुआ है?
⇒ अवनालिका अपरदन (Gully Erosion) से
चाय बागानों के लिए कौन सी मृदा उपयुक्त है?
⇒ लैटेराइट
दोमट मृदा (Alluvial Soil) में कौन-कौन से कण पाये जाते हैं?
 गाद, मृत्तिका व रेत (Silt, Clay & Sand)
भारत की मृदाओं में किस सूक्ष्म तत्त्व की सर्वाधिक कमी है?
⇒ जस्ता
गंगा के मैदान की पुरानी जलोढ़ मृदा कहलाती है ?
⇒ बांगर
अम्लीय (Acidic) मृदा को कृषि योग्य बनाने हेतु किस खनिज का प्रयोग किया जाता है?
⇒ लाइम या चूना
भारत में सर्वाधिक क्षारीय मृदा किस राज्य में पायी जाती है ?
 उत्तर प्रदेश में
  • लवणीय मृदा में नाइट्रोजन व चूने की अल्पता पायी जाती है।
जैव मृदा (Organic Soil) का रंग नीला क्यों होता है?
⇒ अम्लीय व फेरस आयरन के कारण
पश्चिमी राजस्थान की मृदा में किस खनिज की अधिकता पायी जाती है?
 कैल्शियम की
मरुस्थलीय मृदा (Desert Soil) में किस पोषक तत्व का अभाव पाया जाता है?
 नाइट्रोजन का
मृदा अपरदन (Soil Erosion) को किस प्रकार रोका जा सकता है?
 वनारोपण द्वारा

pH मान के अनुसार मृदा की प्रकृति

क्र.pH मानमिट्टी की प्रकृति
1.1 से 6अम्लीय मिट्टी (Acidic Soil)
2.7उदासीन मिट्टी (Neutral Soil)
3.8 से 14क्षारीय मिट्टी (Alkaline Soil)
लाल और पीली मृदा अम्लीय प्रकृति की होती है, जिसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं ह्यूमस (जैव पदार्थ) की कमी होती है।

Previous Post Next Post